October 12, 2024

लगातार हो रही चोरिया को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल के नेतृत्व में मंगलवार को बाजार बंदी का आवाहन

Spread the love

अमिट रेखा से मुनीर आलम(राजन)की रिपोर्ट

बृजमनगंज कस्बे में लगातार बढ़ रही चोरियों से आक्रोशित व्यापारियों ने व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जयसवाल के नेतृत्व में कल दिनांक 12-01-2021 दिन मंगलवार को बृजमनगंज कस्बे में संपूर्ण बंदी कर धरना प्रदर्शन की सूचना देते हुए मीडिया को बताया कि विगत 1 जनवरी को बृजमनगंज कस्बे के मुख्य चौराहे पर बालाजी रेडीमेड शाप का शटर तोड़ कर भीषण चोरी की घटना घटी ।घटना से क्षुब्ध ब्यापारियो का रोष देखकर व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जयसवाल एवं संरक्षक विनोद जयसवाल ने विगत 4 जनवरी को महाराजगंज जिला अधिकारी एवं एसपी कार्यालय मे चोरी की घटना से अवगत कराते हुए बाजार बंद के साथ धरना प्रदर्शन के लिए ज्ञापन दिया था ।उसके उपरांत बृजमनगंज क्षेत्र में एवं कस्बे के अंदर लगातार चोरी की घटनाएं बढ़ती गई अज्ञात चोर को पकड़ पाने में पुलिस की असमर्थता के कारण एवं चोरी के खुलासे को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जयसवाल व्यापार मंडल संरक्षक दिलीप चौधरी व्यापार मंडल संरक्षक विनोद जयसवाल के नेतृत्व में बृजमनगंज के समस्त व्यापारियों के साथ एकजुटता दिखाते हुए समस्त व्यापारियों से एक दिवसीय बंदी का अपील की है।

26510cookie-checkलगातार हो रही चोरिया को लेकर व्यापार मंडल अध्यक्ष किशन जायसवाल के नेतृत्व में मंगलवार को बाजार बंदी का आवाहन