कुशीनगर में बच्चों से भरी स्कूल बस पलटी,10 से अधिक छात्र-छात्राएं घायल
अमिट रेखा गोल्डेन कुशवाहा
पडरौना,कुशीनगर । तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव मधुरीया चौहान पट्टी के घाघी पुल के समीप रविवार को दिन के लगभग 11 बजे कोचिंग संचालक द्वारा कोचिंग के बच्चो को बस मे बैठाकर शैक्षणिक भ्रमण पर जाते समय बच्चो से भरी बस को ट्रक ने पीछे से ठोकर मार दिया,इससे बस अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे मे पलट गई ।जिसमे लगभग एक दर्जन छात्र छात्राए घायल हो गए । दुर्घटना की बाद जानकारी होते ही मौके पर पहुचे ग्रामीणो व पुलिस ने सभी घायलो को एम्बुलेंस द्वारा नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र फाजिलनगर पर भर्ती कराया जहां पर सभी घायल का उपचार चल रहा है,एक छात्रा को प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सको ने गंभीर अवस्था मे जिला चिकित्सालय पररेफर कर दिया ।
रविवार को बिहार प्रांत के सिवान जिले के थाना धनौती के धनौती मठ गांव भरथुई मोड़ स्थित एम स्टडी प्वाइंट कोचिंग क्लास के बच्चो को लेकर संचालक द्वारा बस से शैक्षणिक भ्रमण पर लेकर जा रहे थे वह बस अभी तुर्कपट्टी थाना क्षेत्र के गांव मधुरीया चौहान पट्टी घाघी पुल के समीप हाईवे पर पहुची थी कि पीछे से आ रही तेज रफ्तार ट्रक ने बस मे पीछे से ठोकर मार दिया,जिससे बस अनियन्त्रित होकर सड़क किनारे गढ्ढे मे पलट गई,इसमे सांवली कुमारी ,अदिती यादव,आलिया खातुन ,नुसरत खातुन सोनू कुमार प्रिंस कुमार सुरज कुशवाहा गीता कुशवाहा ब्युटी कुशवाहा श्री भाग्य कुमारी दिपाली उज्जवल कुमार समीर अंसारी गोली कुमार पंकज कुमार साहिल रजा सुजीत कुमार अमन कुमार साहिल अर्जुन कुमार नित्य कुमार बिट्टू कुमार आशु यादव तनुजा खातुन हिमाशु महेन्द्र प्रिंस कुमार रित्विक कुमार सुमित कुमार आदि घायल हो गए । बस पलटते ही स्कूली बच्चो मे चीख पुकार मच गयी मदद को चिखने चिल्लाने लगे बस पलटने की आवाज सुनते ही गांव के लोग दुर्घटना स्थल की ओर दौड़ पड़े । ग्रामीणो ने इसकी सुचना पुलिस को दी । इसकी जानकारी होते ही थानाध्यक्ष संजय कुमार चौकी प्रभारी मधुरीया जितेंद्र कुमार उप निरीक्षक हरेन्द्र प्रसाद मय फोर्स मौके पर पहुंच ग्रामीणो की मदद से घायलो को एम्बुलेंस मंगा सी एच सी फाजिलनगर भेज दिया । घायलो के अस्पताल पहुचते ही चिकित्सक उपचार मे जुट गये ।इसकी सुचना मिलते ही जिलाधिकारी विशाल भारद्वाज अपर पुलिस अधीक्षक रितेश कुमार सिंह अस्पताल पहुंच घायल बच्चो का हाल चाल जाना और मातहतो को जरुरी निर्देश दिया ।
More Stories
कुशीनगर में पडरौना शहर सहित बाजारों में सज गई लाई भुजा की दुकानें
सिधुआ रेलवे लाइन के किनारे पर मिली युवती के शव की हुई पहचान,हुआ अंतिम संस्कार
पुण्यतिथि पर स्वर्गीय चंद्रभान कुशवाहा के संघर्षों के याद कर उनके पद चिन्हो पर चलने का लिया संकल्प