October 18, 2024

कुशीनगर जनपद में पोषाहार वितरण में घोटाला जारी

Spread the love

कुशीनगर जनपद में पोषाहार वितरण में घोटाला जारी

बच्चों का निवाला खा जाते आंगनबाड़ी कर्मचारी अधिकारी

अमिट रेखा/राधेश्याम शास्त्री/दुदही/तमकुही ,कुशीनगर
हाय हो कुशीनगर के अधिकारी तनिक भी लोक लज्जा नहीं आई जहां केंद्र सरकार/विश्व बैंक से सहयोग के द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों के गरीब असहाय लाचार मजबूर बच्चों के लिए आंगनबाड़ी के माध्यम से लाभार्थियों को निरोग व हिस्ठ पुष्ट स्वस्थ बनाने के लिए तरह तरह के पौष्टिक आहार आंगनबाड़ी के द्वारा दिया जा रहा है़। और कुशीनगर जनपद में आंगनबाड़ी केंद्रों पर ढुलाई के साथ विभागीय वेंडर द्वारा पहुंचाया जाता है। लेकिन वही इस विभाग में लगे कर्मचारी व अधिकारी खा जाते गरीबों असहाय बच्चो के पौष्टिक आहार । जिसकी फुरसा हाल पूछने वाला कोई अधिकारी ,कर्मचारी तक नही है। यह कहावत सिद्ध होता ही कि जेहि रसोईयादार ऊहे चटनी। वैसे तो आंगनबाड़ी केंद्रों पर दिखावे व कहने के लिए वितरण किया जाता है, वैसे तो केवल एक ही ब्लाक की हालत ऐसी नहीं है। क्या तमकुही,सेवरही,दुदही,कसयाका हालत तो अति दयनीय है। इस कार्य में लगे प्रभाव शाली एवं दबगं कार्यकत्रि सहायिका लोगों के आगे कोई भी गरीब लोग चुप्पी साधते नजर आते है। अगर कोई इस कार्य का विरोध करता है तो उसे कोप भाजन का शिकार होना पड़ता है। परन्तु यह आंगनबाड़ी वितरण कार्य केवल छवाला ही रह गया है और यह केवल कागजों में महज दिखावा तक ही रह जाता है।
सूत्रों का कहना है कि आंगनबाड़ी का सारा सामान ब्लॉक वाइज विशेष एजेंट द्वारा बिहार प्रांत को भेजवा दिया जाता है। जहां पशुओं के चारा के रूप में इस्तेमाल होता है। इस संबंध में जिला कार्यक्रम अधिकारी से पूछा गया तो उन्होंने इस संबंध मे पल्ला झाड़ते नजर आए।एवम उन्होंने कहा कि हम जांच कराकर कार्यवाही करेंगे।

156650cookie-checkकुशीनगर जनपद में पोषाहार वितरण में घोटाला जारी