एस o पी o पब्लिक स्कूल गुरवालिया में अंधता निवारण समिति कुशीनगर के अंतर्गत स्कूल आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया
गुरवलिया बाजार कुशीनगर।
सद्दाम हुसैन
आज दिन सोमवार को स्थानीय बाजार स्थित एस o पी o पब्लिक स्कूल में अंधता निवारण समिति कुशीनगर के अंतर्गत स्कूल आई स्क्रीनिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया।जिसमे नेत्र परीक्षण अधिकारी ( सरकारी अस्पताल कुबेरनाथ ) द्वारा कुल 280 छात्रों का नेत्र जांच किया गया , जिसमे 29 बच्चो को निःशुल्क चश्मे के लिए चिन्हित किया गया। नेत्र परीक्षण अधिकारी विनोद कुमार सिंह ने कहा की आँख है तो जहान है , नेत्र की नियमित जांच आवश्यक है। इस दौरान निर्मला सिंह , समस्त अध्यापक गण मौजूद रहे। विद्यालय के डायरेक्टर आदित्य विशाल पाठक ने पूरी जांच टीम का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि पठन पाठन के दौरान बच्चो के आंखो में कई प्रकार के रोग होने का डर बना रहता है। जिसकी नियमित जांच कर रोका जा सकता है। इसी क्रम में यह कार्यक्रम आयोजित किया गया है। उक्त अवसर पर डायरेक्टर आदित्य विशाल पाठक सहित निर्मला सिंह, इमरान हाशमी, निर्भय सिंह, रोबिन सहित विद्यालय के समस्त अध्यापक अध्यापिका मौजूद रहे।
More Stories
पुत्र की कमजोरी का शिकार बन गया पिता लगा दी तरकुलवा थाने पर गुहार
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली
आखिर किसके सह पर किया जा रहा है मनरेगा में धांधली