June 15, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

कुशीनगर जिलाधिकारी के बगल में – जिले की निंदनीय व्यवस्था- जिलाधिकारी के बगल में फ़िल्टर आरओ मशीन बना शो – पीस

नजर बन्द का करिश्मा जोरो पर

अमिट रेखा गोरखपुर ब्यूरो / लखनऊ / राजू प्रसाद श्रीवास्तव
उत्तरप्रदेश के जनपद कुशीनगर जिलाधिकारीके अगल-बगल लाखों रुपए की लागत से लगे पानी फिल्टर मशीन आज हाथी दांत बना हुआ है जहां एक तरफ कुशीनगर में स्वच्छ पानी पाने की व्यवस्था सरकार की प्राथमिकता है । कम कीमत पर लोगों को आरो का शुद्ध पानी मिल सके। इसे लेकर 2018 में कई जगहों पर वाटर फिल्टर लगाया गया वाटर फिल्टर मशीन लगने के कुछ दिनों के बाद से ही बेकार पड़ा है। जनपद के अन्य जगहों की तो बात ही अलग है जिलाधिकारी के ऑफिस के नीचे व बगल में लगे वाटर फिल्टर मशीन water treatment plant हाथी का दांत साबित हो रहा है वही गर्मी अपना रूप दिखाना चालू कर दिया है जहां एक तरफ करोना कॉल मे लोग भयभीत चल रहे है और गाव के सुदूर क्षेत्र से फरियादी अपनी फरियाद लेकर जिले के मुखिया के पास आते हैं लाइन में खड़े होते हैं और पानी के लिए तरस जाते हैं कुशीनगर जनपद के युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष राजकुमार सिंह का कहना है कि- क्षिति जल पावक गगन समीरा पंच तत्व से बना शरीरा । यह सरकार बाकी कहां से उपलब्ध कराएगी जिस जिले में पीने के लिए शुद्ध पानी की व्यवस्था नहीं है वहा बाकी क्या व्यवस्था की उम्मीद की जाए। नजरबन्द का करिश्मा दिखता जा रहा है।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com