कुशीनगर बलिया में पुलिस के वसूली गैंग के खुलासे के बाद कुशीनगर में बढ़ी सतर्कता
अमिट रेखा/ शमसाद अंसारी कसया /कुशीनगर
योगी आदित्यनाथ किसी भी लापरवाह और भ्रष्ट अफसरों को बख्शने के मूड में नहीं दिखाई दे रहे हैं। बलिया एसपी और एएसपी पर कार्रवाई करते हुए उनको वेटिंग लिस्ट में डाल दिया गया है। साथ ही सीओ, नरही थानाध्यक्ष और कोरंटाडीह पुलिस चौकी इंचार्ज के खिलाफ उनकी संपत्ति के संबंध में जांच के आदेश के बाद से पुलिस विभाग में खलबली मची है।बलिया में बिहार से आने और जाने वाले वाहनों से होने वाली अवैध वसूली का भंडाफोड़ होने के बाद कुशीनगर जिले में भी बिहार सीमा से सटे थानों और पुलिस चौकियां पर सतर्कता बरती जा रही है। घटनाक्रम के तत्काल बाद ही जिले के पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर जिले के उत्तरी व दक्षिणी क्षेत्र के दोनो अपर पुलिस अधीक्षकों ने अपने अपने क्षेत्रों में भ्रमण कर शासन के रुख से जुड़े जारी दिशा निर्देशों से सभी को अवगत कराया है। बलिया में एडीजी वाराणसी और डीआईजी आजमगढ़ के नेतृत्व में अपनी ही पुलिस टीम के वसूली गैंग का पर्दाफाश किया जाएगा, ऐसा महकमा क्या बाहरी लोग भी नही सोचे थे। कुशीनगर जनपद के वर्ष 1994 में हुए सृजन के काफी पहले से बिहार सीमा पर बने जिले का चर्चित थाना तरयासुजान विभाग में सिर्फ और सिर्फ बड़ी कमाई के रुप में ही जाना जाता रहा है। पुराने लोग बताते हैं कि वहां के थानाध्यक्ष की कुर्सी हथियाने के लिए होड़ लगा रहता था।
वैसे अब जिले में बिहार सीमा से सटा तरयासुजान अकेला थाना नही है। अब पडरौना, विशुनपुरा, बरवापट्टी, नेबुआ नौरंगिया, हनुमानगंज, खड्डा, पटहेरवा थाने और इनसे जुड़े पुलिस चौकियों बहादुरपुर अन्य को खुद विभागीय लोग ही बदनाम सूची में डाल रखे हैं । इसके बावजूद आज भी तरयासुजान थाने का प्रभार पाने के लिए दावेदारों की संख्या कम नहीं है।
वैसे बलिया की घटनाक्रम के बाद अपने तेजतर्रार कार्यशैली के लिए जाने जाने वाले आजमगढ़ के डीआईजी ने पुलिस के वसूली गैंग द्वारा की जा रही कमाई का भी खुलासा किया गया । इसके बाद विभाग में खासकर थानाध्यक्षों के खास बिना वर्दी के रहने वाले कारखासों के बीच भी बढ़ी बेचैनी की सूचना इन दिनों विभाग में हंसी मजाक का विषय बनता देखा जा रहा है। जो आज तक खास नही बन पाए वो आम बनकर वसूली के बड़े बड़े दावे करते थक नही र
हे हैं।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र