अमिट रेखा /कसया /कुशीनगर
अनिल जायसवाल /राजपाठक
कसया नगर पालिका बना दलालो का अड्डा कमीशन खोरी के चक्कर में अबैध काम अबैध सामान लगा कर नाली पूल पुलिया का निर्माण किया जाना आम बात बन गई है। सरकार कोई भी हो ठीकेदार वही अपनी पैठ हर सरकार में बनाकर ठेके का काम किया करते है उचे कमीशन उचा ओहदा दिखाकर अधिकारी से मनमाना काम कराते है कसया के सपहा रोड हाइवे बाईपास पर पुराने ईट से नाली बनाकर पैसा भजाने वाले थे कि कल कंक्रीट की नाली धस गई जो नगर पालिका के ठेकेदारी की पोल खोल रही है।
सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर का कसया नगर पालिका इन दिनों दलालो के हवाले है दलालो के कहने पर नगर पालिका का पक्का एवं कच्चा काम किया जाता है बिना किसी दलाल के नगर पालिका में कोई काम संभव नहीं है। कुछ ही दिन पहले बना नाली अपना काम दिखा रही है ठीकेदार कर्मचारी एवं अधिकारी पर भारी है। यह तो जांच का बिषय है कि नाली पुराने इँट या नए इँट से बन रहा है कसया के सपहा रोड हाइवे बाईपास पर पुराने ईट से नाली बनाकर पैसा भजाने वाले थे कि कल कंक्रीट की नाली धस गई जो नगर पालिका के ठेकेदारी की पोल खोल रही है।
More Stories
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप
सांसद द्वारा सम्पन्न हुआ कार्यकर्ता सम्मान समारोह
आवास न मिलने की पात्र ने की शिकायत,आवास दिलाने के नाम पर पैसा लेने का लगाया आरोप