September 8, 2024

कसया के सपहा रोड हाइवे बाईपास पर पुराने ईट से बनी नाली धसि

Spread the love


अमिट रेखा /कसया /कुशीनगर

अनिल जायसवाल /राजपाठक
कसया नगर पालिका बना दलालो का अड्डा कमीशन खोरी के चक्कर में अबैध काम अबैध सामान लगा कर नाली पूल पुलिया का निर्माण किया जाना आम बात बन गई है। सरकार कोई भी हो ठीकेदार वही अपनी पैठ हर सरकार में बनाकर ठेके का काम किया करते है उचे कमीशन उचा ओहदा दिखाकर अधिकारी से मनमाना काम कराते है कसया के सपहा रोड हाइवे बाईपास पर पुराने ईट से नाली बनाकर पैसा भजाने वाले थे कि कल कंक्रीट की नाली धस गई जो नगर पालिका के ठेकेदारी की पोल खोल रही है।  
         सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक कुशीनगर का कसया नगर पालिका इन दिनों दलालो के हवाले है दलालो के कहने पर नगर पालिका का पक्का एवं कच्चा काम किया जाता है बिना किसी दलाल के नगर पालिका में कोई काम संभव नहीं है। कुछ ही दिन पहले बना नाली अपना काम दिखा रही है ठीकेदार कर्मचारी एवं अधिकारी पर भारी है।  यह तो जांच का बिषय है कि नाली पुराने इँट या नए इँट से बन रहा है  कसया के सपहा रोड हाइवे बाईपास पर पुराने ईट से नाली बनाकर पैसा भजाने वाले थे कि कल कंक्रीट की नाली धस गई जो नगर पालिका के ठेकेदारी की पोल खोल रही है।  

69580cookie-checkकसया के सपहा रोड हाइवे बाईपास पर पुराने ईट से बनी नाली धसि