करमैनी में छठ स्थान पर उमडी छठ आस्था व्रतियों की भीड
उगते सूरज को अर्घ्य देखकर छठ व्रतियों ने पूजा अर्चना कर अन्न ग्रहण की।
पटहेरवा, कुशीनगर। तमकुहीराज विकास खण्ड के क्षेत्र करमैनी,पटहेरवा,रजवटिया, सेंदुरिया बुजुर्ग मोगलपुरा सपही बुजुर्ग पकड़ी गोसाई, गगलवा, देवरिया वृत, अमरवा बुजुर्ग, ज्वार भैसहा, भेलया, चन्द्रौटा, आदि गाँवो में पोखरे पर छठ स्थान की घाट पर महिलाओं ने अर्घ्य देकर अपने पुत्रों की लम्बी उम्र की कामना की तथा अपने से बड़ो का आशीर्वाद प्राप्त कर अन्न ग्रहण की ।
क्षेत्र के सभी छठ घाट के ऊपर शामियाना एवं ध़्वनि विस्तारण लगाकर अति मनोयोग से छठ पूजा के व्रत को मनाने के लिए हर ग्राम सभा के प्रधान द्वारा सहयोग प्रदान किया गया जिसकी यहां पर उपस्थित भीड़ प्रशंसा कर रही है गांव गांव के प्रधानों व क्षेत्र पंचायत सदस्य द्वारा एव लोगों के सहयोग से भव्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए सुंदर व्यवस्था रखी गई थी इस छठ व्रत में हर गांव में सैकड़ों की भीड़ उपस्थित रही घाटों पर छठ व्रतियों ने सूर्य भगवान को अर्घ्य देकर पूजा की तथा बूढे बुजुर्ग लोगों की आशीर्वाद प्राप्त कर व्रत तोड़ अन्न ग्रहण कि।इस दौरान ग्राम प्रधान जुल्फाकार अली, क्षेत्र पंचायत सदस्य प्र.जावेद अख्तर, ग्राम प्रधान जाहिर हुसैन क्षेत्र पंचायत सदस्य असलम ग्राम प्रधान अब्बास अंसारी क्षेत्र पंचायत सदस्य रफीक अली, सन्त खरवार, छोटे लाल कुशवाह ब्रिजकिशोर सिह, अरविंद सिंह सुरज सिंह,महन्थ सिंह, नंदलाल प्रसाद विनोद गौड़, देवेंद्र सिंह, नवनीत तिवारी पुनीत मिश्रा राजेश तिवारी धरनी बाबा उमेश सुरेश जगदीश बाल्मीकी विजय कुमार, आदि लोगों की उपस्थिति रहे।
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ