करंट लगने से युवक की मौत, परिजनों में मचा कोहराम
अमित रेखा-इमामुद्दीन
कोकिल पट्टी- कुशीनगर। विशुनपुरा थाना क्षेत्र के कोकिल पट्टी शेरा टोला के एक युवक को महुवां पाटन देवरिया में करंट लगने से मौत हो गई है। बताते चलें कि कोकिल पट्टी शेरा टोला के रहने वाले एखलाख अहमद पुत्र शेख नजाब (उम्र लगभग 32 शाल) रोजी रोटी के लिए महुवां पाटन देवरिया में मजदूरी करते थे। एखलाख अहमद दो दिन के लिए छूटी पे अपने परिवार से मिलने घर आए थे और शनिवार को फिर अपने काम पर चले गए। अचानक शनिवार के रात ही वहां से फोन आया कि एखलाख अहमद को बिजली की शार्ट सर्किट से मौत हो गई है। ये सुनकर उनके परिवार और पूरे गावँ में कोहराम मच गया। एखलाख अहमद के एक चार शाल का लड़का और एक दो शाल की लड़की है। घर वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो चुका है। मृतक काफी हसमुख एवं फुर्तीला लड़का था। घटना के बाद शव के पास युवक के परिजन व कुटुंब के द्वारा दहाड़ मार कर रोने से शव के पास रहे हर व्यक्ति की आंखें नम हो रही थी। पिता, भाई, बहन, और पत्नी की चीत्कार से टोले का वातावरण अत्यंत कारुणिक हो रहा था। घटना की खबर बाद शव को एक झलक देखने को उसके घर पर भीड़ लग गई।