June 24, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

*कोविड वैक्सीनेशन कार्य का जिलाधिकारी ने किया औचक निरीक्षण*


 अमिट रेखा देवरिया ब्यूरोजिलाधिकारी आशुतोष निरंजन जिला चिकित्सालय में चल रहे कोविड वैक्सीनेशन कार्य का औचक निरीक्षण किया तथा संबंधित चिकित्साधिकारियों, स्वास्थ्य कर्मियों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश देते हुए कहा कि टीकाकरण का कार्य सुचारु रुप से होना चाहिये, इसमें किसी प्रकार की हिला-हवाली कदापि न बरतें।           जिलाधिकारी श्री निरंजन जिला चिकित्सालय के वैक्सीनेशन केन्द्र पहुॅचे, वास्तविकताओं की जानकारी किये। सत्यापन पटल से लेकर वैक्सीनेशन कक्ष व वेटिंग रुम में भी पहुॅच कर कार्य बिन्दुओं की जानकारी किये, इसके उपरान्त वे सैंपलिंग कक्ष में भी पहुॅचे और किये जा रहे सैंपलिंग कार्य का भी जायजा लिया। जिला महिला चिकित्सालय के वैक्सीनेशन केन्द्र का भी जायजा लिया। निरीक्षण के समय तक कुल 60 टीकाकरण किये जा चुके थे। सीएमएस एम वर्मा ने वैक्सीनेशन एवं अन्य पटलों के कार्यो की जानकारी दी।            इस दौरान मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जी एन, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, डा एच के मिश्र सहित अन्य संबंधित स्वास्थ्य कर्मी गण आदि उपस्थित रहे।            

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com