June 15, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

कोलकता से भगाकर लाए गई युवती पटहेरवा थाने ने किया बरामद-

*कोलकता से भगाकर लाए गई युवती पटहेरवा थाने ने किया बरामद-*
*पुलिस ने किया गिरफ्तार*
*मिली भगत युवक को भी पुलिस उठाई-*
अमिट रेखा कुशीनगर।
स्थानीय थाना क्षेत्र के पटहेरवा बाजार में कोलकाता से भागा कर लाई गई युवती को कोलकता पुलिस ने गिरफ्तार करके अपने साथ ले गई।पटहेरवा पुलिस ने दो स्थानीय शरणदाताओं को भी उठा ले गई। मिली जानकारी के अनुसार कोलकाता पुलिस की चार सदस्यीय टीम बुधवार को सर्विलांस के सहारे पटहेरवा बाजार में युवती के पिता के साथ पहुँची।कोलकाता पुलिस के तारकेश्वर थाने के उपनिरीक्षक कल्याण घोष के नेतृत्व में कांस्टेबल सिराजुल इस्लाम,रामशंकर यादव व महिला कांस्टेबल जुमा माइटी पटहेरवा पहुँचे तथा आरोपित को उसके ठिकाने से हिरासत में लेकर युवती को भी उसके पास से बरामद किया।
हिरासत में लिए गए युवक के खिलाफ कोलकाता के तारकेश्वर थाने में अपहरण सहित विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज था।वह उस लड़की के साथ पं. बंगाल के एक बेकरी कारखाने में बौतर कारीगर के रूप में कार्य करता था।पटहेरवा पुलिस ने उक्त बेकरी कारखाने के मालिक व किराये पर कमरा दिलाने वाले युवक को भी हिरासत में लिया हैं।कोलकाता के तारकेश्वर थाने के उपनिरीक्षक कल्याण घोष ने बताया हैं कि आरोपित लड़की को कोलकता से लेकर यहाँ एक माह से रह रहा था।सर्विलांस के सहारे आरोपित युवक तक पुलिस पहुँची।प्रभारी निरीक्षक अतुल्य कुमार पांडेय ने बताया कि कोलकाता पुलिस ने आरोपित युवक व अपहृत लड़की के साथ गिरफ्तार किया हैं।

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com