अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
कोल्हुई/महराजगंज: जनपद के कोल्हुई कस्बे में लगे सप्ताहिक बाजार से एक बार फिर एक मोटरसाइकिल चोरी का मामला प्रकाश में आया है मिली जानकारी के अनुसार लोकेश गुप्ता पुत्र शंकर निवासी कम्हरिया बुजुर्ग थाना कोल्हुई महराजगंज ने अपनी मोटर साइकिल नम्बर यू पी 56 डब्लू 1161 पुराने थाने के पीछे खड़ा कर सब्जी लेना चला गया वापस आया तो मोटर साकिल गायब दिखा काफी खोज बीन के बाद मोटर साइकिल न मिलने पर पीड़ीत ने कोल्हुई थाना में तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है । वही इस सम्बन्ध में पुलिस ने बताया की मामला संज्ञान में है मामले की जांच कि जा रही है ।
अब सवाल यह है। कि कोल्हुई पुलिस के निगरानी के बाद भी मोटर साइकिल चोरी का घटना आखिर क्यों थम नही रही है और आखिर कोल्हुई पुलिस इन मोटरसाइकिल चोरों से कोसों दूर क्यों है । वही चोरी की घटना से ग्राम प्रधान अनिल कुमार मिश्र ,जिला पंचायत सदस्य दीपक पाण्डेय , बबलू चौबे,दिलीप वर्मा, दिनेश रौनियार सहित दर्जनों लोगों ने नाराजगी जताई है ।
More Stories
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा