July 27, 2024

कलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महराजगंज

महराजगंज,जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार की अध्यक्षता में कलेक्टेट सभागार में जनपद में किये जा रहे विकास कार्यो की कार्यदायी संस्थाओ के साथ बैठक कर निमार्ण कार्यो की समीक्षा की गयी।
जिलाधिकारी द्वारा समीक्षा बैठक में सभी कार्यदायी संस्थाओ के अधिशासी अभियन्ता, प्रोजेक्ट मैनेजर को हिदायत दी कि किसी भी परियोजना में विलम्ब के जिम्मेदार आप होगे। परियोजनाओं के निमार्ण में शासन की भी नजर हैं। किसी भी निमाणाधीन प्रोजेक्ट में मानक व गुणवत्तायुक्तता में कोई कमी नही होनी चाहिये तथा समय से पूर्व पूरा किया जाय। अधिशासी अभियन्ता,प्रोजेक्ट मैनेजर व कानेक्टर भ्रम में न रहे, कि परियोजना को शिथिल कर कार्य को पूरा कराये,कार्यवाहिया सुनिश्चित होगी ।
जिलाधिकारी द्वारा क्रिटिकल गैप योजनान्तर्गत विशुनपुर गबडुआ में शहीद स्मारक,नौतनवा,निचलौल,फरेन्दा,सदर,घुघुली में वाटर एटीएम का अधिष्ठान,ब्लाक मिठौरा,सिसवा,पनियरा में सी सी रोड व इण्टर लाकिंग कार्य तथा वार्डर एरिया डेवलपमेन्ट परियोजनाओं की स्वीकृति सी सी रोड या पुलिया, नगर पंचायत चौक में सा0स्वास्थ्य केन्द्र, गोरखनाथ मन्दिर का सौन्दर्यीकरण,सोनाडी देवी स्थल पर पर्यटन विकास कार्य व सड़क निमार्ण, पिपरदेउरा में आसरा आवास, सिसवा में राजकीय इण्टरमीडिएट कालेज, महराजगंज में हेल्थ एवं वेलनेस का निमार्ण, जैसे अनेक परियोजनाओं का विस्तृत समीक्षा की गयी।उन्होने निर्देश दिया कि परियोजनाओं को पूरा करने में कार्यदाई संस्थाऐ कार्यो में तेजी लाये और जल्द से जल्द पूरा कराये।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल, सी एम ओ डा0अशोक कुमार श्रीवास्तव, अपर उप जिलाधिकारी अविनाश कुमार,पी डब्लू डी,जल निगम,सी एण्ड डी एस,पैकफेड निमार्ण प्रखण्ड,यू0पी0प्रोजेक्टस कारपोरेशन, उ0प्र0 राजकीय निर्माण निगम के अधिशासी अभियन्ता, सहित डी आई ओ एस, बी एस ए, व डी एस टी ओ अजय यादव उपस्थित रहे।

66700cookie-checkकलेक्ट्रेट सभागार में विकास कार्यों एवं कार्यदायी संस्थाओं की समीक्षा बैठक करते जिलाधिकारी