अमिट रेखा सुनील पांडेयब्यूरो महाराजगंज।जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार द्वारा पोषण पखवाडा के अन्तर्गत जन जागरूकता की कलेक्टेट सभागार में बैठक की गयी ।बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि पखवाडा में आगंनवाडी कार्यकत्रिया डोर टू डोर बच्चो का सत्यापन कर चिन्हित किया जाये तथा आगंन बाडी केन्द्रो पर पौष्टिकता युक्त पौधौ का रोपण करें । पोषण वाटिका/किचन गार्डेन हेतु महिलाओं को प्रोत्साहित करें । पोषण वाटिका व किचन गार्डेन से बच्चो को पोष्टिक आहार मिलेगा,जिससे बच्चो को कुपोषित होने से बचाया जा सकता है । प्रत्येक विकास खण्डो में कम से कम दो माडल आगंनबाडी केन्द्र हो । स्वच्छ पेय जल मिशन के तहत पीने का पानी,कर्न्वेजेशन विभागो शिक्षा,पंचायत,ग्राम विकास द्वारा अपने अपने विभागो से होने वाले विकास से समुचित कार्य को पूर्ण करने हेतु निर्देशित किया ।इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी गौरव सिंह सोगरवाल ने कहा कि पखवाडे को जन सामान्य में जन आन्दोलन के रूप में जागरूक किया जाय । बच्चो को कुपोषित होना सही सही आहार नही मिलना होता है इसके लिए पौष्टिक आहार होना बहुत जरूरी होता है । इसके लिए आगंन बाडी कार्यत्रियां बच्चो को दिये जाने आहार,रखरखाव के प्रति जागरूक करें । यही सार्थक पखवाडा का रूप होगा ।इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता,डीपीओ शैलैन्द्र राय, बेसिक शिक्षा अधिकारी अशोक यादव, सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे ।Attachments area
कलेक्टेट सभागार में पोषण पखवाडा अभियान की बैठक करते जिलाधिकारी
540900cookie-checkकलेक्टेट सभागार में पोषण पखवाडा अभियान की बैठक करते जिलाधिकारी
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा