अमिट रेखा प्रतापगढ़ ब्यूरो
वार्षिक परीक्षाफल/दोनो सेमेस्टर का परीक्षाफल न निकलने की दशा में रिजल्ड नॉट एट डिक्लेयर्ड आप्सन चुनकर करें आवेदन
जिला समाज कल्याण अधिकारी ने कक्षा 11-12 एवं अन्य समस्त दशमोत्तर कक्षाओं हेतु छात्रवृत्ति/शुल्कपूर्ति के सम्बन्ध में बताया है कि छात्र/छात्राओं द्वारा आनलाइन आवेदन 10 जनवरी 2021 तक किया जायेगा। आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी छात्र/छात्राओं द्वारा वांछित संलग्नकों सहित शिक्षण संस्था में विलम्बतम् 14 जनवरी 2021 तक जमा किया जायेगा। छात्र छात्रा द्वारा आनलाइन आवेदन पत्र की हार्डकापी एवं संलग्न अभिलेखों से छात्र/छात्रा के समस्त विवरण का शिक्षण संस्थान द्वारा दिनांक 15 जनवरी 2021 तक मिलान किया जाना एवं आनलाइन आवेदन प्राप्त करना, सत्यापित, वापस एवं अग्रसारित किया जायेगा। उन्होने बताया है कि वार्षिक परीक्षाफल अथवा सेमेस्टर होने की दशा में दोनो सेमेस्टर का परीक्षाफल जारी/उत्तीर्ण/प्रोन्नत होने पर ही छात्र अपने पूर्व आवेदन पत्र का नवीनीकरण कर सकेगे। छात्र द्वारा वार्षिक परीक्षाफल/दोनो सेमेस्टर का परीक्षाफल न निकलने की दशा में रिजल्ड नॉट एट डिक्लेयर्ड आप्सन चुनते हुये आनलाइन आवेदन किया जा सकेगा। ऐसे सभी छात्रों का डाटा सन्देहास्पद श्रेणी में रहेगा तथा सन्देहास्पद डाटा को सही करने की समयावधि (01 फरवरी 2021 से 10 फरवरी 2021 तक) अनिवार्य रूप से परीक्षाफल भरते हुये आवेदन पूर्ण करके संस्था से अग्रसारित कराना होगा। परीक्षाफल न निकलने अथवा छात्र द्वारा आवेदन पूर्ण न करने की दशा में आवेदन निरस्त माना जायेगा। संस्था द्वारा छात्र का आवेदन आनलाइन अग्रसारित करते समय छात्र का गत वर्ष की परीक्षा (सेमेस्टर होने की दशा में दोनो सेमेस्टर के अंकों को जोड़ते हुये) का प्राप्तांक एवं पूर्णांक भरना अनिवार्य होगा।
97500cookie-checkकक्षा 11-12 एवं अन्य दशमोत्तर कक्षाओं के छात्र/छात्रायें छात्रवृत्ति एवं शुल्क प्रतिपूर्ति हेतु 10 जनवरी तक करें आनलाइन आवेदन
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा