July 27, 2024

किसान सम्मान निधि योजना से वंचित पात्र कृषक गण अपना विवरण तत्काल उपलब्ध कराएं-डीएम

Spread the love

अमिट रेखानिखिल कुमार/ स्वतंत्र कसया

कुशीनगर जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जनपद कुशीनगर के सम्मानित कृषक बंधुओं से अपेक्षा की है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानो के आधार नंबर ग़लत (INVALID AADHR)अथवा आधार के अनुसार नाम गलत (NAME MISMATCH) के कारण कुल 32980 कृषकों का विवरण अमान्य बताया जा रहा है, यह सूची जनपद कुशीनगर की वेबसाइटhttps:kushinagar.nic.in* की अमान्य आधार सूची पर उपलब्ध है। इन किसानों को सत्यापन के उपरांत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाना है। जिलाधकारी ने सभी किसान बंधुओं से अनुरोध किया है कि जिन कृषकों को ऊक्त कारण से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और उनका नाम इस सूची में है वे अपनी सूचना /विवरण कृषि विभाग जनपद कुशीनगर को तत्काल उपलब्ध करा दें, अन्यथा कृषकों के सत्यापन उपरांत सूची के अवशेष किसानों का विवरण भी डिलीट करने हेतु उत्तर प्रदेश शासन को संस्तुति सहित प्रेषित कर दिया जाएगा।

सम्मान निधि योजना से वंचित पात्र कृषक गण अपना विवरण तत्काल उपलब्ध कराएं-डीएम
अमिट रेखा
निखिल कुमार/ स्वतंत्र
कसया कुशीनगर
जिलाधिकारी एस0 राजलिंगम ने जनपद कुशीनगर के सम्मानित कृषक बंधुओं से अपेक्षा की है कि प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना में किसानो के आधार नंबर ग़लत (INVALID AADHR)अथवा आधार के अनुसार नाम गलत (NAME MISMATCH) के कारण कुल 32980 कृषकों का विवरण अमान्य बताया जा रहा है, यह सूची जनपद कुशीनगर की वेबसाइटhttps:kushinagar.nic.in* की अमान्य आधार सूची पर उपलब्ध है। इन किसानों को सत्यापन के उपरांत प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ दिया जाना है। जिलाधकारी ने सभी किसान बंधुओं से अनुरोध किया है कि जिन कृषकों को ऊक्त कारण से प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा है और उनका नाम इस सूची में है वे अपनी सूचना /विवरण कृषि विभाग जनपद कुशीनगर को तत्काल उपलब्ध करा दें, अन्यथा कृषकों के सत्यापन उपरांत सूची के अवशेष किसानों का विवरण भी डिलीट करने हेतु उत्तर प्रदेश शासन को संस्तुति सहित प्रेषित कर दिया जाएगा।