December 21, 2024

किसान के खेती के समय सहकारी समितियों पे खाद की किल्लत

Spread the love

किसान के खेती के समय सहकारी समितियों पे खाद की किल्ल

 

किसानों ने शासन प्रशासन से समितियों पर खाद उपलब्ध कराने की है मांग

अमिटरेखा

कृष्णा यादव तहसील प्रभारीत मकुही राज,कुशीनगर

तमकुहीराज तहसील क्षेत्र के सेवरही- तमकुही विकासखंड अंतर्गत समितियों पर प्रशासनिक उदासीनता के कारण संबंधीत किसानों को उर्वरक यूरिया डीएपी पोटाश कीटनाशक नहीं मिल रहा है विदित हो कि सेवरही विकासखंड से संचालित साधन सहकारी समिति परसौनी बुजुर्ग के खाद गोदाम पर ताला लटका हुआ है यहां के नवागत सचिव ने बताया कि पूर्व सचिव सस्पेंड चल रहा है अभी तक कोई अभिलेख पासबुक या अन्य हमको चार्ज में नहीं मिला है समिति के खाते में पैसा नहीं है जिसके अभाव में खाद नहीं मंगाया जा पा रहा है वर्तमान सचिव के आरोप कितना सत्य है इसके जिम्मेदार जनपद के उच्च अधिकारी माने जा रहे हैं क्योंकि पूर्व सचिव को निलंबित करने के बाद नए सचिव को चार्ज पर भेजने के उपरांत अभी तक सचिव का आरोप है चार्ज नहीं मिला यह सीधे-सीधे सहकारिता विभाग की कुछ अधिकारियों की उदासीनता का परिणाम है जो स्पष्ट झलक रहा हैं आज इस पर क्षेत्र के किसान इस समिति में 9 गांव सभायें हैं 9 ग्राम सभा में बसडिला खूर्द हरदियाहाता डूभा रकबा राजा परसौनी बुजुर्ग बनवरि या कोईन्दी बरियारपुर तथा हरिहरपुर गाजीपुर शामिल है यहां के किसानों को परसौनी बुजुर्ग समिति के द्वारा रवि फसल की बुवाई के समय खाद उपलब्ध नहीं कराया गया है जिससे किसान परेशान और बदहाल है महंगे दामों पर अ प्रमाणित खाद बाजार से खरीद कर किसान गेहूं की बुवाई में लग गए हैं किसान काशी यादव परमानंद चौहान लल्लन कुशवाहा श्री प्रकाश मिश्रा बलदेव भारती वीरेंद्र यादव हृदयानंद इत्यादिलोगों ने बताया कि समिति पर जाने के बाद समिति पर बराबर ताला लटकता रहता है समिति पर खाद भी उपलब्ध नहीं है सूत्रों की माने तो परसौनी बुजुर्ग समिति पर लगभग 50 बोरी से ऊपर डीएपी रखरखाव के अभाव में गल कर जम गया है इस पर किसी भी सक्षम अधिकारी का ध्यान नहीं है समिति के अध्यक्ष कृष्णा यादव ने बताया कि समिति के खाते में पूर्व सरकार के समय से ही ₹5लाख खाते में जमा है जिससे खाद मंगाया और बेचा जाता था परंतु वर्तमान एवं पूर्व सचिव में कौन से मिलीभगत है कि इस ₹5लाख का कोई हिसाब किताब नहीं मिल पा रहा है इसके लिए जिला स्तर पर ए आर को सूचना भी दी जा चुकी है परंतु सहकारिता विभाग के किसी अधिकारी के द्वारा परसौनी बुजुर्ग साधन सहकारी समिति पर आज तक निरीक्षण करने का जहमत नहीं उठाया गया है विकासखंड तमकुहीराज के प्रशासक राकेश यादव का कहना है कि तमकुही साधन सहकारी समिति पर खाद बीज उपलब्ध नहीं है यहां की स्थिति बहुत दैनीय है जिसके तरफ जनपद का कोई अधिकारी अब तक ध्यान नहीं दिया है । रवि फसल की बुवाई के समय पर क्षेत्र के किसान बाजार से नकली खाद खरीदने पर मजबूर है बाजारों में साहूकारों द्वारा खाद की किल्लत बता कर मनमाने दामों पर खाद बेची जा रही है जिसकी प्रमाणिकता अप्रमाणित है। परिक्षेत्र के किसानों ने शासन प्रशासन से अविलंब समितियों पर खाद उपलब्ध कराने तथा किसानों में वितरण कराने की मांग की है।

106280cookie-checkकिसान के खेती के समय सहकारी समितियों पे खाद की किल्लत