October 11, 2024

जिलाधिकारी कुशीनगर तमकुहीराज ब्लाक में ग्राम प्रधानों से की चुनावी चर्चा*

Spread the love

*जिलाधिकारी कुशीनगर तमकुहीराज ब्लाक में ग्राम प्रधानों से की चुनावी चर्चा*

 

*कुछ ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी से दर्ज कराई समस्या*

 

अमिट रेखा

,ताहिर अंसारी कुशीनगर

 

तमकुही राज विकासखंड में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर बुधवार को जिलाधिकारी कुशीनगर एस राज लिंगम पुलिस अधिक्षक कुशीनगर सचिंद्र पटेल दुदही सेवरही तथा तमकुही विकासखंड के नवनिर्वाचित ग्राम प्रधानों की बैठक को संबोधित करते हुए तमकुही राज ब्लॉक सभागार में प्रत्येक गांव की बूथ तथा बूथ पर उपलब्ध पेयजल शौचालय आदि की जानकारी प्राप्त की तथा कहा कि ग्राम प्रधान लोकतांत्रिक व्यवस्था में देश की कड़ी है सम्मानित पद है प्रधान की जिम्मेदारी बहुत बढ़ जाती है आगामी विधानसभा चुनाव के दृष्टिगत अगर कोई समस्या हो तो बतावें सरकार निश्पक्ष चुनाव कराने के लिए संवेदनशील जगहों की जानकारी कर रही है अगर किसी गांव के किसी बूथ पर अगर कोई आशंका हो तो इसके लिए ग्राम प्रधान उत्तरदाई इसलिए है कि प्रशासन को इसकी सूचना देनी चाहिए आगामी विधानसभा चुनाव निष्पक्ष और लोकतांत्रिक तरीके से कराने के लिए मैं तथा सरकार कृत संकल्पित है अगर कहीं कोई समस्या उत्पन्न हो रही है तो उसका समाधान अवश्य किया जाएगा जिलाधिकारी ने ग्राम प्रधानो से अपेक्षित सहायता का सहयोग प्रदान करने की मांग की तथा चुनाव प्रक्रिया शांत व निष्पक्ष तरीके से संपन्न हो सके इसके लिए तमकुही विकासखंड के सभागार में तीन ब्लॉकों के नव निर्वाचित ग्राम प्रधान गण की बैठक को संबोधित किया इस अवसर पर पुलिस अधिक्षक कुशीनगर सचिंद्र पटेल ने ग्राम प्रधानों से अपील किया कि अगर किसी बूथ पर किसी अप्रिय घटना की संभावना हो तो हमको या संबंधित थानाध्यक्ष को अवश्य बताने की कृपा करें इस अवसर पर सुमही संग्राम के पूर्व प्रधानपति संजय कुमार दुबे व ग्राम तरया सुजान मठिया श्री राम व ठाड़ीभार के ग्राम प्रधान श्री जयप्रकाश यादव व मुस्तकिल अगरवाल व तारबिशुनपूर के प्रधान राजेश गुप्ता व दुबौली के ग्राम प्रधान हिरालाल यादव पिपरा अगवा के प्रधान बिकाऊ गुप्ता आदि गांव के ग्राम प्रधान ने जिलाधिकारी कुशीनगर के संज्ञान में शिकायतें दर्ज कराई इस अवसर पर तमकुही राज तहसीलदार दीपक कुमार गुप्ता खंड विकास अधिकारी सेव रही दुदही तमकुही राज तथा सभी ग्राम प्रधान ग्राम सभा के चौकीदार पुलिस के आला अफसर मौजूद रहे

106320cookie-checkजिलाधिकारी कुशीनगर तमकुहीराज ब्लाक में ग्राम प्रधानों से की चुनावी चर्चा*