किसानों को मंशा माइनर नहर पुल ध्वस्त होने से खेती करने में किसानों को आने जाने हो रहा है दिक्कत
ओमप्रकाश कुमार छितौनी कुशीनगर
छितौनी
कुशीनगर जनपद के हनुमानगंज थाना क्षेत्र के ग्राम सभा धरणीपट्टी चौराहे से अनंत छपरा खैरी मंशापट्टी जाने वाली सड़क के बीच माशा माइनर नहर पुलिया धवस्त होने से माशापटी, भुजौली से केशव छपरा, धरनी पट्टी होते हुए खैरी मौन में गिरता है जिससे सिंचाई करने में किसानों को काफी फायदा होता है लेकिन माइनर पुल के ध्वस्त होने से किसानों को फसल का नुकसान हो रहा है स्थानीय किसानों ने सिंचाई विभाग के अधिकारियों से शिकायत किया लेकिन आज तक किसी उच्च अधिकारी के द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई और कुछ लोगों के द्वारा 1076 पर भी कम्पलेन भी किया गया लेकिन माइनर पुल अभी तक ठीक नहीं हो सका जिसके कारण किसानों द्वारा सिचाई विभाग के आधिकारीओ के प्रति विरोध किया जा रहा है अनिल कुशवाहा, व्यास कुशवाहा, तुलसी प्रजापति नौशाद आलम जलधारी शंभू ओम प्रकाश दीनानाथ गौरी शंकर कन्हैया मुनीम दीनानाथ मुस्लीम उदय भान परदेसी आदि किसान लोग नारा लगाते हुए उपस्थित रहे
More Stories
भाजपा नेत्री रूपम सिंह ने 1101 लोगों को बनाई भाजपा का सक्रिय सदस्य
ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबंधन के लिए प्रशिक्षित हुए ग्राम प्रधान, पंचायत सहायक व सफाईकर्मी
सरकार पुलिस नागरिकों की सुरक्षा के लिए दृढ संकल्पित : एसओ