अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज,जिलाधिकारी डा0उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा जनपद के छोटे किसानो की भी धान क्रय करने हेतु विभिन्न क्रय केन्द्रो द्वारा सचल धान क्रय बाहन की हरी झण्डी दिखाकर कलेक्ट्रेट से रवाना किया गया ।जिलाधिकारी द्वारा पहल किया गया कि लघु एंव मझोले किसानो की संसाधनो के अभाव में धान क्रय केन्द्रो पर धान विक्रय नही कर पाते है और औने पौने दाम पर प्राईवेट बनियाओ के साथ विक्रय कर देते है, जिसके तहत 15 धान क्रय केन्द्रो द्वारा धान क्रय हेतु स्वंय के बाहन से धान की खरीद करेगें । उन्होने बताया कि सचल धान क्रय केन्द्र टैक्टर ट्राली पर किसान का धान लाकर तौल सुनिश्चित करेगें । किसान द्वारा धान विक्रय का पंजीकरण नही कराया है तो मौके पर ही पंजीकरण करते हुए प्रक्रियायें पूर्ण कराकर धान की तौल करेगें । संचल बाहन से क्रय किये गये धान को डिलीवरी सम्बद्ध चावल मिलो को आनलाईन की जायेगी तथा किये गये धान क्रय की सूचना जिला खाद्य एंव विपणन अधकारी को प्रतिदिन सूचना प्रस्तुत करेगें ।
जिलाधिकारी ने बताया कि पी0सी0एफ0 की साधन सहकारी समिति पकडी खुर्द सदर ब्लाक, भुवनी घुघुली,जडार पनियरा, विश्वनाथपुर पडवनिया मिठौरा,ठुठीबारी निचलौल, लक्ष्मीपुर-लक्ष्मीपुर तथा पी0सी0 यू0 के सह0समिति लि0 करहिया आनन्दनगर,टेड़वा घुघुली, कमासिन बुजूर्ग पनियरा, आर्दश उपभोक्ता स0स0लि0 धरमौली मिठौरा, सेमरा राजा सदर,विशुनपुर गबडुआ घुघुली, क्रय विक्रय पडरी खुर्द सिसवा व यू0पी0एस0एस0 के आर्दश उपभोक्ता स0स0लि0कामता बुजूर्ग पनियरा,महिला उपभोक्ता स0स0लि0लखिमा थरूआ सदर द्वारा सचल बाहन से धान का क्रय किया जायेगा । संचालन हेतु अखिलेश सिंह डिप्टी आर0एम0ओ0 को नोडल अधिकारी बनाया गया है । मो0न0 7839565008 से सम्पर्क कर सकते है ।
इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी पवन अग्रवाल, अपर एस0डी0एम0 सदर अविनाश कुमार,डिप्टी आर0एम0ओ0 अखिलेश सिंह, सहायक आयुक्त एंव सहायक निबन्धक सविन्द्र सिंह,प्रदीप कुमार तिवारी सहित अन्य अधिकारी भी उपस्थित रहे ।
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई