खत्री सभा में यामिनी द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम
अमिट रेखा /राजेश यादव /गोरखपुर
सरस्वती विद्या मंदिर में यामिनी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान द्वारा खत्री सभा में सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति दी गई।कार्यक्रम की शुरुआत आन्या एवं दुषिका द्वारा सरस्वती वंदना की प्रस्तुति द्वारा की गई।वाग्मिता,पूजा,सिंधुजा,समृद्धि,अविका द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति की गई जिसमें तीन ताल में टुकड़े,परम,चक्करदार परन,आमद आदि की प्रस्तुति की गई। घाघरा गीत पर नेत्या एवं सुनीता ने नृत्य प्रस्तुत कर दर्शकों की वाहवाही बटोरी।निलांजना बसु ने भरतनाट्यम् की प्रस्तुति की जिसमें उन्होंने दुर्गास्तुति को भरतनाट्यम् के माध्यम से दिखाया।आन्या ने श्री कृष्णा दामोदर नृत्य की प्रस्तुति की जिसने उन्होंने कथक के 114 राउंड लिये।कार्यक्रम के अंत में खत्री सभा द्वारा यामिनी सांस्कृतिक एवं सामाजिक संस्थान की निदेशक सोनिका सिंह को सम्मानित किया गया।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र