एक व्यक्ति की मौत, दूसरा गंभीर रूप से घायल
अमिट रेखा
रामनरायन चौहान
धरनीं पट्टी, छितौनी/कुशीनगर
खड्डा-पडरौना मार्ग के मठिया भुजौली के बीच सड़क पर दो बाईकों में जोरदार भिड़ंत हो गई बाइक स्पीड तेज होने का कारण दोनों गाड़ियों में इतना स्पीड से टक्कर हुआ कि उनमें से एक बाइक सवार की मौके पर ही मृत्यु हो गई और दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया बताया जा रहा है कि जिस व्यक्ति का तत्काल घटना स्थान पर ही मृत्यु हो गया वह व्यक्ति खड्डा थाना क्षेत्र के ग्राम सभा कोहरगड्डी का रहनेवाला हैं और दूसरा व्यक्ति जो गंभीर रूप से घायल हो गए वह भी खड्डा क्षेत्र के पडरहवा का निवासी है जिसका नाम लोगों द्वारा गुड्डू अंसारी बताया जा रहा है. जिसका इलाज सी.एच.सी. खड्डा तुर्कहाँ मे चल रहा था गंभीर चोट के कारण चिकित्सकों द्वारा घायल व्यक्ति को रेफर कर दिया गया है..!!
More Stories
हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया पैगम्बर हजरत मुहम्मद साहब का जन्मदीन बड़ी संख्या में निकाला गया जुलूस। मिठाईयां बांटी गई।
मोहब्बत के पैगाम के साथ निकला ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बड़ी संख्या में लोगों ने किया इस्तकबाल,बाँटी मिठाइयां बाटी
अमित शर्मा ने संभाला तमकुहीराज थाने का कमान, अपराधियों में मचा हड़कंप