December 14, 2024

खड्डा क्षेत्र के जरूरतमंद परिवारो मे एक्शन एड एसोसिएशन के सौजन्य से राशन एवं स्वच्छता किट वितरण समारोह आयोजित

Spread the love

अब गरीब परिवार भूखो नहीं रहेगा:: रामबृक्ष गिरी

अमिट रेखा रमाशंकर सिंह

कुशीनगर ।कुशीनगर जनपद के विकास खण्ड खड्डा क्षेत्र के बाढ से प्रभावित मे जरूरत मंद परिवारो मे एक्शन एड एसोसिएशन के सौजन्य से उपजिलाधिकारी खड्डा अरबिन्द कुमार ने मुसहर, बाल्मीकि, एकल दिब्यांग और बाल श्रम वाले परिवारों मे राशन एवं स्वच्छता किट वितरण समारोह आयोजित किया गया ।बताते चलें कि विगत, 3अगस्त दिन मंगलवार को खड्डा तहसील कार्यालय पर बडी गण्डक नदी क्षेत्र के भीतर बसे गांवो शिवपुर, हरिहर पुर, शालिकपुर, महादेवा, हनुमानगंज, मदनपुर के जरूरत मंद परिवारो मे कोरोना के बाद बडी गण्डक नदी की पानी बढने से उपजे खाघ संकट को देखते हुए उपजिलाधिकारी खड्डा अरबिन्द कुमार की पहल पर एक्शन एड एसोसिएशन ने जरूरत मंद मुसहर, बाल्मीकि परिवारो मे 50 किलो राशन किट चावल ,आटा, दाल, नमक,तेल, हल्दी, धनिया, मिर्च व कोविड प्रोटोकाल और आदतों मे बदलाव के लिए स्वच्छता किट मे मास्क, कपड़ा धोने का साबुन ,नहाने का साबुन , सेनेटरी नैपकिन और सेनिटाजर का वितरण किया गया ।वित रण समारोह के दौरान उपजिलाधिकारी खड्डा अरबिन्द कुमार ने कहा कि रोजगार की कमी और आर्थिक कारणों से किसी भी परिवार मे भोजन और दवा के अभाव में मृत्यु और बच्चों मे बाल श्रम बृध्दि व् शिक्षा से बंचित नहीं होने दिया जाएगा ।एक्शन एड एसोसिएशन के रामबृक्ष गिरी ने कहा कि किसी भी ब्यक्ति को भूख से मरने नहीं दिया जायेगा इसके लिए एक्शन एड एसोसिएशन संकल्पित है।