December 6, 2024

खबर का असर जिलाधिकारी मौन,गंदगी का लगा भंडार

Spread the love

कुशीनगर
समाचार के अनुसार जनपद‌ के तमकुहीराज तहसील के अंर्तगत‌ नगर पंचायत-दुदही में सफाई कमि॔यों की घोर लापरवाही से गंदगी का साम्राज्य‌ बना हुआ था।सफाई गांवों‌ में आते थे,लेकिन सफाई न करके इधर-उधर घूमकर चले जाते थे।जिसका समाचार कुशीनगर जनपद से प्रकाशित हिंदी दैनिक समाचार पत्र ॔ अमिट रेखा ॓में दिनांक २७-०८-२०२१केआठवें पृष्ठ पर समाचार प्रकाशित हुआ‌ था।विभागीय‌ अधिकारिय़ों‌ ने तत्काल संज्ञान लेकर मौकै से सफाई करवा कर डस्टबीन रखवा‌ दिया गया।ताकि भबिष्य में कोई गंदकी न हो सके।
(देखें मौके से सफाई का नजारा व डस्टबीन)।
पत्रकार राधेशयाम‌ शास्त्री
हिंदी दैनिक समाचार पत्र
अमिट रेखा
बरवापटटी(दुदही), कुशीनगर