केन्द्रीय राज्यमंत्री ने तटबंध का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आदेश
अमिट रेखा /राकेश तिवारी /प्रभारी गोरखपुर
केन्द्रीय राज्यमंत्री ग्रामीण विकास कमलेश पासवान छितहरी थुंनी तटबंध ग्राम गोपालपुर के पास बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का निरीक्षण कर अधिकारियों को दिए आवश्यक निर्देश।
केन्द्रीय राज्यमंत्री कमलेश पासवान ने गोरखपुर के राप्ती नदी के बायें तट पर स्थित छितहरी थुंनी तटबंध के किमी 2.480 पर ग्राम गोपालापुर के पास जिसकी लागत 249.61 लाख एवं राप्ती नदी के बायें तट पर स्थित छितहरी थुंनी तटबंध के किमी 1.800 से किमी.2.400 के मध्य ग्राम गोपालापुर के पास जिसकी लागत 966.97 लाख का बाढ़ सुरक्षात्मक कार्य का निरीक्षण किए। केन्द्रीय राज्यमंत्री ग्रामीण विकास कमलेश पासवान ने कहा कि तटबंध का सुरक्षात्मक कार्य जो भी कार्य शेष रह गया हो बाढ़ की दृष्टिकोण को देखते हुए अतिशीघ्र पूर्ण कर दें जिससे की क्षेत्र के जनता को किसी तरह की अशुविधा न हो। प्रधानमंत्री मोदी एवं मुख्यमंत्री योगी सबका साथ, सबका विकास और सबका विश्वास के साथ हर क्षेत्र में विकास का कार्य बहुत तेजी से हो रहा है। इस अवसर पर भाजपा क्षेत्रीय उपाध्यक्ष, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि मानवेन्द्र यादव, मंडल अध्यक्ष सुग्रीव तिवारी, अधीक्षण अभियन्ता गंडक के.पी.सिंह, अधिशासी अभियंता बाढ़ खण्ड बी.बी.सिंह, संघ प्रकाश राव सहायक अभियंता,भोलेन्द्र यादव जूनियर इंजीनियर, दिलीप कुमार, रामपृत यादव, सुनील गुप्ता जिला पंचायत सदस्य, मनोज शुक्ला जिला पंचायत सदस्य, नरेन्द्र सिंह प्रधान संघ अध्यक्ष, नरेन्द्र यादव ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि, राकेश त्रिपाठी, माया शंकर शुक्ला जिला पंचायत सदस्य, सुनील यादव प्रधान प्रतिनिधि,इन्द्रजीत यादव, अरविंद पासवान, उपेन्द्र पासवान, चूड़ामणि शाही सहित अनेक लोग उपस्थित र
हे।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र