November 13, 2024

कच्ची शराब बनाते मुसहर गिरफ्तार,पुलिस ने किया एक कुन्तल लहन नष्ट

Spread the love

तुर्कपट्टी थाने में शराब के साथ पकड़ा गया अभियुक्त

अमिट रेखा / दुर्गा दयाल तिवारी /कुबेर स्थान/ कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर सचिन्द्र पटेल के निर्देशन, अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण तथा क्षेत्राधिकारी सदर के नेतृत्व में कच्ची शराब बनाने वालों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान क्रम में तुर्कपट्टी पुलिस ने शनिवार को प्रातः साढ़े सात बजे मुखबिर खास की सूचना पर ग्रामसभा दोघरा के मुसहरी पट्टी में अवैध कच्ची शराब के साथ एक अभियुक्त को गिरफ्तार करने के साथ ही एक कुन्तल लहन नष्ट किया।
इस सम्बन्ध में थानाध्यक्ष आनन्द कुमार गुप्ता ने बताया कि मुखबिर खास की सूचना पर थाना क्षेत्र के ग्रामसभा दोघरा के मुसहरीपट्टी निवासी रामप्यारे पुत्र नथुनी के घर छापेमारी किया गया जहाँ दो जरीकेन में 25 लीटर अवैध कच्ची शराब मिली जिसे जब्त कर लिया गया। छापेमारी के दौरान मौके पर शराब बनाने के लिए लगभग एक कुन्तल से अधिक मात्रा में लहन भी मिला जिसे मौके पर ही नष्ट कर दिया गया। बताया जाता है कि रामप्यारे चोरी छिपे काफी समय से अपने घर में कच्ची शराब बनाकर बेंचने का काम करता था।गिरफ्तार करते समय थानाध्यक्ष के साथ क्षेत्र संख्या-4 के उपनिरीक्षक अमरनाथ, उपनिरीक्षक रामसहाय यादव,प्र0 आ0सि0 कृपाशंकर दूबे, प्र0 आ0 सि0 राकेश कुमार शर्मा, हे0 का०श्रीकृष्ण सिंह, का0उमेश कुमार, का0 विनोद कुमार यादव, म0 का0 शालू सिंह व स्वाती गुप्ता साथ थे। पुलिस गिरफ्तार अभियुक्ता के विरुद्ध धारा 60 आबकारी एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर अग्रिम कार्यवाही में जुट गयी।

76370cookie-checkकच्ची शराब बनाते मुसहर गिरफ्तार,पुलिस ने किया एक कुन्तल लहन नष्ट