अमिट रेखा – राकेश कुमार वर्मा
दुदही – कुशीनगर
बूथ स्तर के कार्यकर्ता बहू मंजिला इमारत के निव के समान होते हैं इनकी लगन एवं मेहनत के बल बूते ही पार्टी को मजबूत जनाधार मिलता है। उक्त बातें तमकुही राज के पूर्व विधायक नंदकिशोर मिश्रा ने एक कार्यकर्ता मीटिंग में डॉक्टर बीके मिश्रा के आवास पर संबोधित करते हुए बताया कि पार्टी का नींव कार्यकर्ता ही होते हैं। उन्होंने कहा कि कार्यकर्ता का सम्मान सर्वप्रथम है।
श्री मिश्रा ने बताया कि वर्तमान सरकार केवल कागजों में रोजगार दे रही है और विकास का ढीढोरा पीट रही है महंगाई चरम सीमा पर है इस अवसर पर डॉक्टर बीके मिश्रा, रामनारायण प्रसाद, बच्चा कुशवाहा, संतोष गुप्ता, सुरेश दास, कमला प्रजापति, ध्रुव प्रसाद, अमजद खान, नसरुल्ला अंसारी, सुदामा, अंकित, हैदर अली, अशोक शुक्ला, राजकुमार शुक्ला, गुल मोहम्मद, समीउल्लाह, मंटु, श्याम नारायण इत्यादि लोग उपस्थित रहे।