इमरान अंसारी मेहरौना लार
अमिट रेखा
सलेमपुर ,देवरिया ।
प्रदेश नेतृत्व के निर्देश पर कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने नवलपुर से लेकर सलेमपुर गांधी चौक तक पद यात्रा निकालकर जनजागरण किया ।
कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए प्रदेश सचिव कौशल त्रिपाठी ने कहा कि कांग्रेस का गौरवशाली इतिहास रहा है । कांग्रेसियों ने देश को आजाद कराने के लिए कुर्बानी दी ।
पूर्व प्रदेश सचिव रामजी गिरि ने कहा कि आज देश में पुनः कांग्रेस के सरकार की आवश्यकता है तभी लोकतंत्र सुरक्षित रहेगा ।ब्लॉक अध्यक्ष सलेमपुर डॉ धर्मेंद्र पांडेय ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बल पर कांग्रेस जनसमस्याओं को लेकर संघर्ष करेगी । विधानसभा प्रभारी जगरनाथ यादव ने कहा कि कांग्रेस के बिना देश का भला नहीं हो सकता ।
पदयात्रा में ब्लॉक प्रभारी वशिष्ठ मोदनवाल ,संजय गुप्ता ,लार ब्लॉक अध्यक्ष रमाशंकर पटेल ,प्रेमलाल भारती ,भागीरथी प्रसाद ,दीनदयाल प्रसाद ,रामविलास तिवारी , महेंद्र अम्बेडकर ,उपेन्द्र प्रसाद ,अभिनीत उपाध्याय ,बालचंद्र पटेल ,डॉ याहिया अंजुम ,कृष्णा तिवारी ,बदरे आलम , परमानन्द प्रसाद ,सतीश यादव ,डॉ नरेन्द्र यादव , मनीष रजक ,सुरेंद्र यादव , नीलेश तिवारी ,अनिरुद्ध शर्मा , विनोद कुमार ,आदि प्रमुख रूप से शामिल थे ।
कांग्रेस का रहा गौरवशाली इतिहासकौशल पद यात्रा कर कांग्रेसियों ने किया जन जागरण

203200cookie-checkकांग्रेस का रहा गौरवशाली इतिहासकौशल पद यात्रा कर कांग्रेसियों ने किया जन जागरण
More Stories
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा
कुशीनगर में परिवहन विभाग की मिली भगत से जालसाज फाइनेंसर की भरमार