अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो चीफ महराजगंज
जिलाधिकारी डा0 उज्ज्वल कुमार व मुख्य विकास अधिकारी द्वारा मण्डी परतावल में धान क्रय केन्द्रो का औचक निरीक्षण कर धान क्रय की स्थिति से अवगत हुए । पी0सी0एफ0 की तीन धान क्रय केन्द्र स्थापित है । तीनो क्रय केन्द्र पर धान की खरीद चल रहा था । दो किसानो द्वारा रजिस्टेशन कराया है परन्तु वेरीफाई न होने की शिकायत पर डिप्टी आर0एम0ओ0 को निर्देश दिया कि तत्काल धान की तौल कराया जाय ।
275400cookie-checkकृषि मंडी परतावल में धान क्रय केंद्र का निरीक्षण करते जिलाधिकारी डॉ उज्जवल कुमार
More Stories
स्ट्रीट लाइट एवं हाईमास्क लाइटों का कनेक्शनधारी कौन?
हलकान रही बच्चियां , भूखे प्यासे सड़को पर खड़ी रही
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।