July 27, 2024

जय भारत महासंपर्क अभियान कांग्रेस का अभियान-

Spread the love

अमिट रेखा,मनीष तिवारी,पिपराघाट/कुशीनगर |

विधानसभा तमकुही राज के विधानसभा प्रभारी अनिल पटेल इस समय लगातार अपनी टीम लेकर गाँव गाँव कांग्रेस के जय भारत महासंपर्क अभियान को सफल बनाने में लगे हैं | इस दौरान रामपुर बरहन ग्राम सभा समेत बहुत गाँवों में अनिल पटेल अपनी अलग अलग टीम लेकर गाँवों के डोर टू डोर महासंपर्क अभियान के तहत लगे हुए हैं | इसी क्रम में कांग्रेसी नेता अनिल पटेल ने कहा कि हमारे उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष और इस तमकुही राज के विधायक माननीय अजय कुमार लल्लू के निर्देश पर पूरे उत्तर प्रदेश में कांग्रेस कमेटी बताएगी कि भाजपा सरकार में महंगाई और बेरोजगारी समेत बहुत मुद्दे जनता को कितना परेशान कर रही हैं जिससे बहुत लोग आत्महत्या करने पर मजबूर है | इस दौरान कांग्रेसी नेता बिजुल पासवान ने बताया कि आने वाले 2022 में कांग्रेस की सरकार बनेगी क्योंकि भाजपा की योगी सरकार हर मोर्चे पर फेल है | इसी क्रम में विधानसभा प्रभारी अनिल पटेल ने कहा कि आजादी के 75वीं वर्षगाँठ पर 75 घंटे घंटे के लिए जय भारत महा संपर्क अभियान शुरू हुई है जो कांग्रेस के सफलता के लिए मील का पत्थर साबित होगी | यह अभियान 19 अगस्त से शुरू हुई है और 21 अगस्त तक चलेगा | कांग्रेस पार्टी करीब डेढ़ लाख कार्यकताओं को प्रशिक्षित करने का लक्ष्य बनाई है | जिसका अच्छा परिणाम 2022 के उत्तर प्रदेश के विधानसभा चुनाव में देखने को मिलेगा | अगले तीन महीने के अंदर पार्टी ने हर गाँव तक पहुंचने और संगठन को खड़ा करने की अहम रणनीति बनाई है | इस महासंपर्क के दौरान तमकुही राज विधानसभा प्रभारी अनिल पटेल के साथ युवा नेता बिजुल पासवान समेत काफी लोग मौजूद रहे और बहुत ज्यादा उत्साहित नजर आए |