-अमिट रेखा मेहरौना लार।सोहनपुर, देवरिया।ग्राम सभा सोहनपुर के दनुआपुर टोले के अनमोल कुमार उम्र 10 वर्ष पुत्र स्व० हरेकृष्ण सिंह अपने पड़ोसी सुबाष सिंह के साथ सोहनपुर बाजार के कोटेदार युगुलकिशोर सिंह के यहाँ राशन लेने गये थे! वापसी के समय किसी कारणवश अनमोल कुमार गाड़ी से उत्तर कर सड़क पार कर रहे थे कि अचानक भाटपार रानी के डाक्टर राजेश कुमार मैरवा स्थित अपने आर०के०हास्पीटल से लौटकर भाटपार रानी जा रहे थे,बच्चे को गाड़ी से टक्कर हो गई! भगवान की कृपा से बच्चे को जोरदार टक्कर के बावजूद काफी सुरक्षित रहा!गनीमत रही कि बच्चे को सिर मे हल्की चोट लगी है! डाक्टर साहब खुद बच्चे को ले जाकर सीटी स्कैन व इलाज कराये!अनमोल कुमार सुरक्षित हैं!बतादूँ कि कुछ वर्षों पहले आंधी में पेड़ गिरने से अनमोल कुमार के पिता की मौत हो चुकी
जोरदार टक्कर के बावजूद सुरक्षित बचा किशोर
490900cookie-checkजोरदार टक्कर के बावजूद सुरक्षित बचा किशोर
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा