December 3, 2024

जनपद गोरखपुर मे प्रत्येक बुधवार पुलिस अधिकारी आपके द्वार

Spread the love


संजय कुमार की रिपोर्ट
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक गोरखपुर द्वारा थाने की कार्यप्रणाली सुधारने, जन शिकायतों के त्वरित निस्तारण, अपराध नियंत्रण, कम्यूनिटी पुलिसिंग को बढ़ावा देने हेतु समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों के द्वारा प्रत्येक बुधवार को जिले के चिन्हित थानो पर पूर्व निर्धारित रोस्टर के अनुसार सुबह 11:00 बजे से रात्रि 11.00 बजे तक प्रवास कर जनता की समस्याओं को सुने जाने के आदेश के क्रम में आज दिनांक 24-11-2021 को जनपद के कुल 18 थानों पर राजपत्रित अधिकारियों द्वारा प्रातः 11 बजे से “पुलिस चौपाल” लगाकर जनता की समस्याओं को सुना गया । थाने पर मौजूद रहकर चौकीदारो व पुलिस कर्मियो से सीधा संवाद किया गया, तथा थानाक्षेत्र का भ्रमण कर थाने की कार्यप्रणाली को और भी बेहतर बनाने की दिशा में आवश्यक दिशा निर्देश निर्गत किये गए ।

अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा “पुलिस चौपाल” अभियान/औचक निरीक्षण के क्रम में थाना पिपराईच पर जनता की समस्याओं को सुना गया, जहॉ अब तक कुल 10 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें अपर पुलिस महानिदेशक गोरखपुर जोन गोरखपुर द्वारा 03 प्रकरण में मुकदमा पंजीकृत करने का आदेश दिया गया व 02 प्रार्थना पत्रों के त्वरित निष्तारण हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया गया तथा 03 प्रकरणों में जांच के आदेश दिए गए । साथ ही थाने के सीसीटीएनएस कार्यालय, थाने का रजिस्टर, थाना परिसर, महिला हेल्पडेस्क, मेस इत्यादि का निरीक्षण किया गया। थाना क्षेत्र के चौकीदारो व BPO(बीट पुलिस आफिसर) के साथ मीटिंग कर आवश्यक दिशा-निर्देश दिया गया ।

इसी क्रम में जनपद में अब तक पुलिस चौपाल में विभिन्न थानों पर कुल 75 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए । जिनमें से कुल 17 प्रकरणों का निस्तारण करते हुए 09 प्रकरणों में अभियोग पंजीकृत किए गए, 01 प्रकरण में एनसीआर तथा 02 में 107/116 की कार्यवाही तथा 36 प्रकरणों में जांच हेतु सम्बन्धित को आदेश-निर्देश दिया गया ।

107670cookie-checkजनपद गोरखपुर मे प्रत्येक बुधवार पुलिस अधिकारी आपके द्वार