January 15, 2025

जल जीवन हरियाली के तहत पौधारोपण जिला पदाधिकारी द्वारा उद्घाटन किया गया

Spread the love

अमिट रेखा-संतोष पाठक
कुचायकोट गोपालगंज

कुचायकोट।।जिला पदाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी के हाथो कुचायकोट प्रखंड के सिपाया इंजीनियरिंग कॉलेज कैंपस में पौधारोपण कार्यक्रम का उद्घाटन किया गया जिसके बाद पूरे जिले में जिला पदाधिकारी के नेतृत्व में काम कर रहे सभी विभाग के अधिकारियों और कर्मियों के सहयोग से आजादी के 75 में साल को और यादगार बनाने का काम किया गया गोपालगंज जिले में 221000 पौधारोपण करने का कार्य संपन्न कराया गया हालांकि इस दौरान बारिश भी होती रही उसके बावजूद भी पौधारोपण कार्य में लगे हुए लोगों ने हिम्मत नहीं हारी और इस अभियान को सफल बनाने के लिए जी तोड़ मेहनत करते हुए काम किया बुधवार को पूरा दिन बारिश का आना-जाना लगा रहा और इसी में पंचायत से लेकर जिला मुख्यालय तक के प्रतिनिधि और कर्मियों के सहयोग से इस मिशन को पूरा किया गया जिलाधिकारी ने एकडेरवा पंचायत में भी पौधारोपण का कार्य किया इस दौरान आम, कदम, आवला, कटहल, अमरूद जैसे फलदार वृक्ष भी लगाए गए तो वहीं कई तरह के जंगली पौधे भी लगाए गए इसके साथ ही जिले में 4000 वन पोषको की तैनाती भी कर दी गई यह सभी लोग मिलकर जिले में 5 लाख 50 हजार पौधों की देखरेख 5 वर्षों तक करेंगे और इनको प्रति महीना पंद्रह सौ पचासी रुपए का भुगतान भी जिला प्रशासन द्वारा किया जाएगा।