December 4, 2024

जजशिप कुशीनगर स्थित सभी न्यायालय अब शनिवार को भी खुलेंगे-प्रभारी जनपद न्यायाधीश

Spread the love


अमिट रेखा
निखिल कुमार/स्वतंत्र
कसया
कुशीनगर
प्रभारी जनपद न्यायाधीश राजेश उपाध्याय ने बताया कि उच्च न्यायालय इलाहाबाद द्वारा नए दिशानिर्देश जारी किए गए हैं जिसके अनुपालन में जजशिप कुशीनगर स्थित न्यायालयों के कार्य करने के संबंध में निम्न प्रकार से आदेश पारित किया जाता है
अपर मुख्य सचिव उत्तर प्रदेश शासन लखनऊ के पत्र के प्रकाश में उच्च न्यायालय द्वारा प्रत्येक शनिवार और रविवार को न्यायालय बंद रहने से संबंधित आदेश को वापस ले लिया गया है। इस कारण अब नियमानुसार शनिवार को भी न्यायालय कार्य कोरोना काल के पूर्व की भांति संपादित होगा उच्च न्यायालय इलाहाबाद के पत्र के प्रकाश में पूर्व में जारी आदेश शनिवार को न्यायालय खुलने से संबंधित है, को छोड़कर अन्य समस्त बिंदुओं के संबंध में प्रभावी रहेगी नोडल ऑफिसर कंप्यूटर को निर्देशित किया जाता है कि वे दिन प्रतिदिन की कार्यवाही रिपोर्ट माननीय उच्च न्यायालय स्थित सीपीसी के कार्यालय में प्रेषित कराना सुनिश्चित करें। कसया स्थित कंप्यूटर अनुभाग के प्रभारी अधिकारी को निर्देशित किया जाता है कि वे दिन प्रतिदिन की कार्यवाही रिपोर्ट मुख्यालय स्थित कंप्यूटर अनुभाग में भिजवाना सुनिश्चित करें ताकि रिपोर्ट मा0 उच्च न्यायालय को समय से प्रेषित की जा सके।