July 27, 2024

जिलाधिकारी ने कि अभिनव पहल, अब होगा विधुत उपभोक्ताओ का त्वरित निस्तारण-

Spread the love

अमिट रेखा दिनेश गुप्ता
भटनी देवरिया

देवरिया: जनपद में कुल 17 विद्युत उपखंड कार्यालय हेतु नामित किए गए नोडल अधिकारी व गठित की गई टीम। विद्युत उपभोक्ताओं के समस्याओं और शिकायतों के त्वरित समाधान के लिए जिलाधिकारी अमित किशोर ने एक अभिनव पहल की है। इसके द्वारा संपूर्ण समाधान दिवस, तहसील एवं थाना दिवस की भांति माह के प्रथम एवं तृतीय  शनिवार व रविवार को सभी विद्युत उपखंड कार्यालयों पर एक प्रशासनिक अधिकारी एवं विद्युत विभाग के अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया है तथा उन्हें निर्देश दिया है कि वे अपने तैनाती के कार्य स्थलो परउपस्थित रहकर विद्युत विभाग के उपभोक्ताओं के शिकायतों का त्वरित निस्तारण मौके पर ही सुनिश्चित कराएंगे।इस महा कैंप का आयोजन पूर्वाहन 11 बजे से अपराह्न 3 बजे तक सुनिश्चित होगा तथा निस्तारण की आख्या अगले दिन अपरान्ह 12 बजे तक उसकी सूचना भी अनिवार्य रूप से उपलब्ध कराएंगे।जिलाधिकारी श्री किशोर ने उपभोक्ता शिकायत निवारण महाकैंप के आयोजन के इस पहल के संबंध में बताया है कि संपूर्ण समाधान दिवस में विद्युत विभाग से संबंधित अत्याधिक शिकायतें प्राप्त होती रहती है,जिनका समाधान तकनीकी कारणों से मौके पर नहीं हो पाता है,इसके दृष्टिगत उपभोक्ताओं के समस्याओं का त्वरित निस्तारण हो इसके लिए संपूर्ण समाधान दिवस की भांति प्रत्येक विद्युत उपखंड कार्यालयों पर माह के प्रथम व तृतीय शनिवार व रविवार को नामित नोडल अधिकारियों की अध्यक्षता में विद्युत समाधान दिवस का आयोजन होगा। इसके लिए विद्युत उपखंडवार टीम भी गठित किया गया हैउन्होंने सभी नामित अधिकारियों और टीम में जुड़े अवर अभियंताओं को इस निर्देश का कड़ाई से पालन किए जाने एवं विद्युत उपकेंद्र पर उपभोक्ताओं के समस्याओं का समाधान मौके पर ही प्राथमिकता के साथ सुनिश्चित कराए जाने का निर्देश दिया है।जिलाधिकारी ने माह फरवरी के प्रथम शनिवार एवं रविवार 7 फरवरी के नामित नोडल अधिकारियों के विवरण में बताया कि स्वयं मेरे एवं अधीक्षण अभियंता जीसी यादव द्वारा गौरी बाजार विद्युत उपकेंद्र पर इस समाधान दिवस में उपस्थित रहकर समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। 7 फरवरी को ही रामलीला मैदान विद्युत उप केंद्र पर मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन एवं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड देवरिया रामसेवक राम, सलेमपुर विद्युत उपकेंद्र पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज एवं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सलेमपुर बृजभान सिंह, बरहज विद्युतउपकेंद्र पर इस समाधान दिवस में उपस्थित रहकर समस्याओं का निस्तारण किया जाएगा। 7 फरवरी को ही रामलीला मैदान विद्युत उप केंद्र पर मुख्य विकास अधिकारी शिव शरणप्पा जीएन एवं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड देवरिया रामसेवक राम, सलेमपुर विद्युत उपकेंद्र पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन कुंवर पंकज एवं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड सलेमपुर बृजभान सिंह, बरहज विद्युत उपकेंद्र पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व उमेश कुमार मंगला एवं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड बरहज सचिन कुमार सिन्हा, बैतालपुर विद्युतउपकेंद्र पर मुख्य राजस्व अधिकारी अमृत लाल बिंद एवं अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खंड गौरी बाजार बृजेश कुमार, बघौचघाट विद्युत उपकेंद्र पर उप जिलाधिकारी सदर सौरभ सिंह व अधिशासी अभियंता विद्युत परीक्षण खंड देवरिया राजू  चतुर्वेदी, बरहज ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पर उप जिलाधिकारी बरहज व एसडीओ-1 विद्युत बरहज गणेश मिश्रा, सलेमपुर ग्रामीण विद्युत उपकेंद्र पर उप जिलाधिकारी सलेमपुर व एसडीओ-1 विद्युत सलेमपुर विवेक कुमार, रुद्रपुर विद्युत उपकेंद्र पर उप जिलाधिकारी रुद्रपुर एवं एसडीओ-2 विद्युत रुद्रपुर अनिल कुमारपाल, भाटपाररानी विद्युत उपकेंद्र पर उप जिलाधिकारी भाटपाररानी एवं एसडीओ-2 विद्युत भाटपाररानी कामतानाथ पांडेय, देसही देवरिया विद्युत उप केंद्र पर तहसीलदार रुद्रपुर एवं एसडीओ-1 विद्युत गौरी बाजार योगेश सिंह यादव, उपखंड कार्यालय प्रथम विद्युत उपकेंद्र पर तहसीलदार सदर एवं एसडीओ-1 विद्युत देवरिया नवदीप कुमार सिंह, उसरा बाजार विद्युत उप केंद्र पर अपर उप जिलाधिकारी एवं एसडीओ 2 विद्युत देवरिया विजय कुमार जायसवाल, सतराव विद्युत उपकेंद्र पर उप जिलाधिकारी न्यायिक बरहज एवं एसडीओ 2 विद्युतबरहज बी पी सिंह, पथरदेवा विद्युत उपकेंद्र पर तहसीलदार भाटपाररानी एवं एइ(एम) विद्युत परीक्षण खंड देवरिया प्रत्यूष बल्लभ, गजडवा विद्युत उपकेंद्र पर तहसीलदार सलेमपुर एवं एइ(एम)विद्युत परीक्षण खंड सलेमपुर रोहित पांडेय तथा तेलिया कला विद्युत उपकेंद्र पर तहसीलदार बरहज एवं एइ(एम) विद्युत परीक्षण खंड बरहज अशोक भारती  इस समाधान दिवस में उपस्थित रहकर समस्याओं का निस्तारण करेंगे। इस प्रकार जनपद के कुल 17 विद्युत उपकेंद्र हेतु इस आयोजन के लिए नोडल अधिकारियों की टीम गठित की गई है।

39170cookie-checkजिलाधिकारी ने कि अभिनव पहल, अब होगा विधुत उपभोक्ताओ का त्वरित निस्तारण-