जिला योजना समिति के सदस्य निर्वाचन हेतु नामित किये गए सहायक निर्वाचन अधिकारी
अमिट रेखा
निखिल कुमार/ स्वतंत्र
कसया कुशीनगर
जिलाधिकारी /जिला निर्वाचन अधिकारी (जिला योजना समिति एस0 राजलिंगम ने बताया कि राज्य निर्वाचन आयोग के पत्र में निर्धारित कार्यक्रम के अंतर्गत जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों में से जिला योजना समिति के सदस्य का निर्वाचन जो माननीय न्यायालय के स्थगन आदेश से बाधित ना हो, भ्कराए जाने हेतु निम्नलिखित अधिकारियों को सहायक निर्वाचन अधिकारी जिला योजना समिति नियुक्त किया जाता है ,जो सौंपे गए दायित्व को सकुशल, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण संपन्न कराने के लिए पूर्ण रूप से उत्तरदाई होंगे।रामकेश यादव अपर उपजिलाधिकारी पडरौना कुशीनगर 63 94 52 25 13आवंटित कार्य का विवरणआरक्षित वर्ग 10अनारक्षित वर्ग महिला 05 राकेश कुमार सिंह अपर उपजिलाधिकारी हाटा कुशीनगर 94 156 89 924 आवंटित कार्य अनुसूचित जाति 03, अनुसूचित जाति महिला-02अन्य पिछड़ा वर्ग 05, अन्य पिछड़ा वर्ग महिला 02