राजू प्रसाद श्रीवास्तव-
ब्यूरो देवरिया-
जनपद देवरिया का प्रशासन आज खून की आँसू रोने पर मजबूर है। कही पत्रकारों की दबंगई तो कही प्रशासन के ऊपर राज नेतायों का दबाव , बात करने की शैली , आज आम चर्चा बन गयी है। सूत्रों की माने तो पत्रकार अब धन वसूली करने पर भिड़े हुए है पत्रकारिता का दबाब दिखाकर प्रशासन को भी टार्चर करने से बाज नही आ रहे है। हाथ मे बाईट और चार पहिया वाहन गेट पर खड़ा कर अनर्गल बात करके प्रभारी निरीक्षक को भी चैलेंज कर दे रहे है। हालांकि की कमियां को जहा उजागर करके देश को सही रास्ते पर ले जाना एक पत्रकार का उद्देश्य होना चाहिए। पर यहां धन की मोह माया में असलियत को छुपकर अपनी जेब को भरने के कार्य मे लग गए हुए है ऐसे पत्रकार आज समाज की आखो में अपनी ही बेइजती भी कराने से बाज नही आ रहे है। सूत्रों की माने तो आगे कई ऐसे चितपुटिया नेता कार्यकर्ता भी धोबस थाने तक दिखा रहे है अपनी बात को रखने के लिए प्रशासन की भी कुर्सी को हिला देने की बात कर रहे है। बतादे की पार्टी कोई भी हो अपना जलवा बरकार करने के लिए कोई न कोई लिंक जरूर अपना ले रहे है ऐसे में इस प्रकार के देश द्रोहियो के ऊपर शिकंजा समय रहते नही कसा गया तो जनपद देवरिया में कप्तान की कार्यो की धज्जियां जरूर उड़ते देखा जा सकता है । देवरिया के एसपी श्रीमान श्रीपति मिश्र की कार्य करने की तजुरवा व निष्पक्ष समस्याओ का हल ही आपका प्रथम प्राथमिकता है पर यह पत्रकार व चितपुटिया नेता कार्यकर्ता आपके कार्य व पोजिशन को धूमिल करने पर तुले हुए है। गरीब को न्याय मिलने में भी अब कठिनाईओ का सामना करना पड़ रहा है।
जिला कप्तान महोदय अब तो पत्रकार करने लगे धन वसूली- सूत्र
162500cookie-checkजिला कप्तान महोदय अब तो पत्रकार करने लगे धन वसूली- सूत्र
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा