अमिट रेखा
निखिल कुमार स्वतंत्र कुशीनगर
पुलिस अधीक्षक कुशीनगर धवल जायसवाल के निर्देशन में जिला बदर अपराधियों एवं अवैध शस्त्र रखने के सम्बन्ध मे चलाये जा रहे अभियान क्रम में थाना तुर्कपट्टी पुलिस टीम द्वारा करीब 18.10 बजे ग्राम शिवमन्दिर ग्राम बसडीला पाण्डेय से अभियुक्त सतीश यादव पुत्र चन्द्रभूषण यादव सा0 छहूँ थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर के कब्जे से एक अदद अवैध तमंचा 315 बोर व एक अदद जिन्दा व एक अदद खोखा कारतूस 315 बोर बरामद कर किया गया जिला मजिस्ट्रेट कुशीनगर द्वारा गुण्डा नियंत्रण अधिनियम के अन्तर्गत जारी किये गये जिला बदर आदेश का उल्लंघन करके कुशीनगर में रह रहा था अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना स्थानीय पर मु0अ0सं0 240/22 धारा 3/25 आर्म्स एक्ट व मु0अ0सं0 241/22 धारा 10 उत्तर प्रदेश गुण्डा नियंत्रण अधि0, 1970 पंजीकृत कर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जा रही गिरफ्तार करने वाली टीम प्रभारी निरीक्षक आशुतोष सिंह थाना तुर्कपट्टी जनपद कुशीनगर उ0नि0 श्रवण कुमार यादव उ0नि0 आशुतोष कुमार जायसवाल
More Stories
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा
सन्त रामदास यादव के स्मृति में रविवार को फलदार वृक्षारोपण
सिधुआ मदिंर का श्री कृष्ण डोल मेला पुलिस के कडे़ पहरे के बीच हुआ शकुंशल समपन्न