अयांशसिंह जो की मात्र 10 महीना का है वो एक दुर्लभ बिमारीस्पाइनलमस्कुलर_एट्रोफी एक से जुझ रहा है। इस बिमारी मे शरीर का अंग धीरे धीरे काम करना बंद कर देता है। इस बीमारी से ग्रसित बच्चा दो साल से अधिक जिवित नही रह पाता है। इस बच्चे के साथ कुछ ऐसा ही होने जा रहा है। इस बच्चे का सिर सभाल नही पाता है, उसके हाथ और पैर की शक्ति खत्म हो गयी है, कुछ खाने मे भी परेशानी होने लगी है। यह बच्चा 10 माह का तो हो गया है पर अभी कुछ नही कर पाता है अभी भी नवजात की तरह है। इस जानलेवा बीमारी के कारण अब इसके पास कुछ महीने ही बचे हैं।राष्ट्रीय युवा शक्ति संरक्षक डॉ के के गुप्ता ने देशवासियों से मदद की गुहार लगाते हुए कहा कि अगर हम सभी देशवासियों ने साथ दिया तो इस बच्चे का जान बचा सकते हैं।
जोल्जिनेजमा इंजेक्शन ही दुनिया में इस बीमारी का एकमात्र इलाज है और उस इंजेक्शन की कीमत 16 करोड़ रुपया है। जो दुनिया का सबसे महंगा इंजेक्शन में से एक है। यह इंजेक्शन अमेरिका से मगाना पड़ता है क्योंकि दुनिया में एकमात्र कंपनी ही इस इंजेक्शन को बनाती है।
भारत में इससे पहले भी दो बच्चे को यह बीमारी हुआ था जिसे सफलतापूर्वक इंजेक्शन से बचाया जा चुका है। लेकिन इतना बड़ा रकम इस बच्चे के माता पिता के लिए असम्भव है। राष्ट्रीय यूवा शक्ति संरक्षक डॉ के के गुप्ता ने कहा कि हमलोग मदद और सहयोग करे तो सम्भव हो सकता है और बच्चे की जान बचाई जा सकती है जैसे गुजरात और आंध्र प्रदेश के बच्चे की जान वहां के लोगों के मदद के कारण बचाई जा चुकी है। बच्चे की जिंदगी अब हम सभी के हाथो मे है।
हमसे जितना हो सके मदद करने की कोशिश करें। राष्ट्रिय युवा शक्ति संघ व एस एम ए इंडिया फाउंडेशन मिलकर सरकार तक मदद के लिए गुहार लगायेंगे ताकि ऐसे दुर्लभ बीमारी से ग्रसित मरीजों को सरकारी मदद मिल सके।
राष्ट्रीय युवा शक्ति संघ
की तरफ से एक छोटी सहायता की शुरुआत कर आप सभी लोगो से आग्रह करता हूँ कि आप सब भी मदद करें।
डॉ के के गुप्ता (शिक्षाविद , औषधि विशेषज्ञ)संरक्षक राष्ट्रीय युवा शक्ति संघ विधानसभा 331 तमकुहीराज हमेशा इस बच्चे अयांश सिंह एकाउंट नम्बर 5121176175 IFSC-CBIN0282384 सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया पटना के साथ खड़ी है।