गौरीश्रीराम (कुशीनगर) कुशीनगर जनपद के तमकुहीराज तहसील अन्तर्गत विकास खण्ड दुदही के दुदही कस्बा मे स्थित आदर्श एंग्लो इण्टरमीडिएट कालेज के जिम्मेदार लोगों के अविवेकी कार्य से जलजमाव का केन्द्र बन गया है इससे जलजनित बीमारियों के संक्रमण का खतरा पैदा हो गया है ।बताते चलें कि विघालय के परिसर से जल निकासी का कोई रास्ता नहीं है।जलजमाव से विघालय का परिसर पानी मे डूब गया है और परिसर मे जाने के लिए छात्र छात्राओं को घुटनों तक पानी से गुजरना पडता है ।जलजनित बीमारियों के संक्रमण के भय से अभिभावक अपने बच्चों को विघालय भेजने से कतराने लगे हैं । सनद रहे कि विघालय परिसर मे जलभराव के कारण पठन-पाठन ठप है ।विघालय पहुंचने मे सभी को असुविधा हो रही है ।विघालय भवन जर्जर हालत मे है। रख रखाव के अभाव मे दिन प्रतिदिन विघालय का भवन जर्जर होने लगा है । भवन मरम्मत न होने से छत और दीवार फटने के साथ ही हल्की बरसात मे ही छत से पानी टपकने लगा है ।इतना हीं नहीं विघालय के परिसर मे बने भवन पर पेड खूट से पट कर जंगल जैसा दृश्य हो गया है । भवन जर्जर होने के कारण छात्र छात्राओं को पठन-पाठन का कार्य करने मे डरने लगा है ।