October 5, 2024

हर साल की तरह इस साल भी तुलसी पूजन दिवस गांवों में मनाया गया

Spread the love

अमिट रेखा संवाददाता भटनी

भटनी देवरिया हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है तुलसी पूजन दिवस हिंदू धर्म का एक पवित्र दिवस है। तुलसी केवल एक पौधा ही नहीं बल्कि धरा के लिए वरदान है और इसी वजह से हिंदू धर्म में इसे पूज्यनीय माना गया है। जो आज शुक्रवार के दिन मनाते हुए देखा गया,ये आयुर्वेद में भी तुलसी को अमृत कहा गया है क्योंकि ये औषधि भी है और इसका नियमित उपयोग से आपको उत्साहित,खुश और शांत रखता है।भगवान विष्णु की कोई भी पूजा बिना तुलसी के पूर्ण नहीं मानी जाता हैं हिंदू धर्म में औरतें व्रत रखकर इसकी पूजा करती है
हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा होती है और बहुत से लोग इसे अपने-अपने घरो में भी लगाते हैं. हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले कई लोग हर दिन भी तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं।

15180cookie-checkहर साल की तरह इस साल भी तुलसी पूजन दिवस गांवों में मनाया गया