अमिट रेखा संवाददाता भटनी
भटनी देवरिया हर साल 25 दिसंबर को तुलसी पूजन दिवस मनाया जाता है तुलसी पूजन दिवस हिंदू धर्म का एक पवित्र दिवस है। तुलसी केवल एक पौधा ही नहीं बल्कि धरा के लिए वरदान है और इसी वजह से हिंदू धर्म में इसे पूज्यनीय माना गया है। जो आज शुक्रवार के दिन मनाते हुए देखा गया,ये आयुर्वेद में भी तुलसी को अमृत कहा गया है क्योंकि ये औषधि भी है और इसका नियमित उपयोग से आपको उत्साहित,खुश और शांत रखता है।भगवान विष्णु की कोई भी पूजा बिना तुलसी के पूर्ण नहीं मानी जाता हैं हिंदू धर्म में औरतें व्रत रखकर इसकी पूजा करती है
हिंदू धर्म में तुलसी की पूजा होती है और बहुत से लोग इसे अपने-अपने घरो में भी लगाते हैं. हिंदू धर्म में आस्था रखने वाले कई लोग हर दिन भी तुलसी के पौधे की पूजा करते हैं।
More Stories
महिला सफाई कर्मी से ग्राम प्रधान की नोक झोंक, मारने पीटने का वीडियो वायरल।
मत्स्य विभाग द्वारा आयोजित रिवर रेंचिंग कार्यक्रम मे कृषि मंत्री हुए सम्मिलित
आस्था की नगरी कुशीनगर में फल फूल रहा है वेश्यावृत्ति का गोरख धंधा