November 22, 2024

हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित ने की एसएसपी से मुलाकात

Spread the love

 

हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित ने की एसएसपी से मुलाकात

 

गोपालपुर निवासी श्रीनारायण ने गीडा प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप 

 

अरविंद और आलोक के द्वारा की जा रही हत्या की साजिश

 

अमिट रेखा /मृत्युंजय पांडेय /मेडिकल 

गोरखपुर 

पीड़ित श्रीनारायण पुत्र रामदेव निवासी गोपालपुर गीड़ा ने गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने ऊपर हुए हमले में हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की शिकायतकर्ता श्रीनारायण ने बताया थाना प्रभारी गीडा एवं स्थानीय चौकी इंचार्ज के साथ हमलावरों की अच्छी पैठ है कुछ माह पूर्व भी गीडा एस एच ओ द्वारा एक फर्जी मुकदमे में फंसाया जा चुका है जिसकी वजह से हमारे ऊपर दिनांक 15.7.2024 को सुबह 4:30 बजे जब मैं अपनी पत्नी के साथ टहलने के लिए निकला था जैसे ही जटाशंकर उपाध्याय के घर के सामने पहुंचा पीछे से आए आलोक और अरविंद के द्वारा हमारी रैकी कर हमलावरों को जानकारी दी गई और तीनों हमलावरों के द्वारा हमारे ऊपर जान से मारने की नीयत से असलहे से फायर की गई जिसके बाद हम लोगों को चिल्लाने पर हमलावर बाइक से भाग गए पूर्व प्रधान धर्मात्मा उपाध्याय के घर छुपकर जान बचाया यह घटना पूरी सीसीटीवी फुटेज में कैद है बार-बार गीड़ा पुलिस और स्थानीय चौकी पर बताने के बाद भी ना तो फुटेज खगली जा रही है और अरविंद और आलोक सीडीआर निकाला जा रहा है ना अभी तक की गिरफ्तारी की जारी हमें पूर्ण विश्वास है कि आरोपियों को गीडा पुलिस बचाने का कार्य कर रही है इसी कड़ी में हम लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की और बताया कि मामले को गंभीरता से देखते हुए साक्ष्य के आधार पर उच्चस्तरीय जांच कराकर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए जिससे हम पीड़ित को न्याय मिल स

के।

163330cookie-checkहमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित ने की एसएसपी से मुलाकात