हमलावरों की गिरफ्तारी को लेकर पीड़ित ने की एसएसपी से मुलाकात
गोपालपुर निवासी श्रीनारायण ने गीडा प्रभारी पर लगाए गंभीर आरोप
अरविंद और आलोक के द्वारा की जा रही हत्या की साजिश
अमिट रेखा /मृत्युंजय पांडेय /मेडिकल
गोरखपुर
पीड़ित श्रीनारायण पुत्र रामदेव निवासी गोपालपुर गीड़ा ने गोरखपुर के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मिलकर अपने ऊपर हुए हमले में हमलावरों की गिरफ्तारी की मांग की शिकायतकर्ता श्रीनारायण ने बताया थाना प्रभारी गीडा एवं स्थानीय चौकी इंचार्ज के साथ हमलावरों की अच्छी पैठ है कुछ माह पूर्व भी गीडा एस एच ओ द्वारा एक फर्जी मुकदमे में फंसाया जा चुका है जिसकी वजह से हमारे ऊपर दिनांक 15.7.2024 को सुबह 4:30 बजे जब मैं अपनी पत्नी के साथ टहलने के लिए निकला था जैसे ही जटाशंकर उपाध्याय के घर के सामने पहुंचा पीछे से आए आलोक और अरविंद के द्वारा हमारी रैकी कर हमलावरों को जानकारी दी गई और तीनों हमलावरों के द्वारा हमारे ऊपर जान से मारने की नीयत से असलहे से फायर की गई जिसके बाद हम लोगों को चिल्लाने पर हमलावर बाइक से भाग गए पूर्व प्रधान धर्मात्मा उपाध्याय के घर छुपकर जान बचाया यह घटना पूरी सीसीटीवी फुटेज में कैद है बार-बार गीड़ा पुलिस और स्थानीय चौकी पर बताने के बाद भी ना तो फुटेज खगली जा रही है और अरविंद और आलोक सीडीआर निकाला जा रहा है ना अभी तक की गिरफ्तारी की जारी हमें पूर्ण विश्वास है कि आरोपियों को गीडा पुलिस बचाने का कार्य कर रही है इसी कड़ी में हम लोग वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक से मामले की शिकायत की और बताया कि मामले को गंभीरता से देखते हुए साक्ष्य के आधार पर उच्चस्तरीय जांच कराकर आरोपियों की गिरफ्तारी की जाए जिससे हम पीड़ित को न्याय मिल स
के।
More Stories
पथरदेवा और बरियारपुर के बीच होगा फाइनल भिड़ंत
कुशीनगर में गढ़ा मुक्ति अभियान बना उक्ति, निर्गत पैसा खा जाते निर्माता
कसया पुलिस के सहयोग से कुशीनगर में सेक्स टूरिज्म विकसित-सूत्र