October 12, 2024

गुण्डा एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही- थाना निचलौल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-

Spread the love

अमिट रेखा सुनील पांडेय
ब्यूरो महाराजगंज

अभियुक्त राकेश पुत्र गुदुर नि0 जमुई पंडित थाना निचलौल द्वारा जिला बदर होने के बावजूद अपने घर पर रहने के कारण जरिये मुखबिर की सूचना पर घर से गिरफ्तार कर मु0अ0सं0- 44/21 , धारा- 3/10 गुण्डा अधिनियम का अभियोग पंजीकृत कर विधिक कार्यवाही करते हुए मा0 न्या0 प्रेषित किया गया।
35760cookie-checkगुण्डा एक्ट के अन्तर्गत की गयी कार्यवाही- थाना निचलौल पुलिस द्वारा की गयी कार्यवाही-