October 5, 2024

ग्राम सभा का विकास हमारी पहली प्राथमिकता- शहाबुद्दीन अंसारी

Spread the love

अमिट रेखा -विनोद कुशवाहा

विशुनपुरा -कुशीनगर
भारत सरकार के द्वारा अनेकों प्रकार का विकास अभियान व स्वच्छ भारत अभियान चला है जिसको उत्तर प्रदेश सरकार के कढ़ाई को ध्यान में रखते हुए विशुनपुरा ब्लॉक के पूर्नहां मिश्र प्रधान शहाबुद्दीन अंसारी ने सही मायने में कर दिखाया है पुर्नहा मिश्र में शौचालय ,वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन ,आवास के साथ- साथ सड़क व नाली का भी सही रूप से विकास देखने को मिल रहा है 2015 में प्रधानी चुनाव जीतकर शहाबुद्दीन अंसारी ने यह सब विकास कर जनता का दिल जीत चुके हैं जिसके आशीर्वाद स्वरुप लगातार दूसरी बार शहाबुद्दीन प्रधान 2021 में भी प्रधान बन गए हैं शहाबुद्दीन प्रधान ने बताया कि जनता ने विश्वास कर हमें अपना प्रधान चुना है जिसका निर्वहन व विकास करना हमारी पहली प्राथमिकता है।प्रधान ने बताया कि हम अपने ग्राम सभा मे स्वास्थ्य केन्द्र भी बनवाना चाहते है जो अगले बजट मे पास करवाने का प्रयास किया जा रहा है