तमकुही राज के बगही गांव सभा में पंचायत भवन पर वैक्सीन लगाने के नाम पर धोखाधड़ी
ग्राम प्रधान ने एसडीएम तमकुहीराज से जांच कराकर आवश्यक करवाई करने की मांग की।
अमिटरेखा—- कृष्णा यादव तहसील प्रभारी
तमकुही राज—– कुशीनगर
तमकुही विकास खंड के ग्राम सभा बगही के ग्राम प्रधान श्रीमती सुनीता देवी ने उपजिलाधिकारी तमकुही राज को प्रार्थना पत्र देकर यह आरोप लगाया है कि उनके गांव में पंचायत भवन पर गत दिनों कोविड-19 वैक्सीन का 200 डोज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र तमकुही राज के कर्मचारियों तथा एएनएम साधना जी के द्वारा लाया गया था परंतु गांव सभा के किसी व्यक्ति को उस दिन एक भी डोज नहीं लगाया गया बार बार प्रार्थना पत्र देने के बाद वैक्सीन कैम्प काआयोजन मात्र कागजो मे हुआ था परंतु किसी ग्रामीणों को कोई जानकारी नहीं होने के कारण ग्रामीण बैक्सीन लगवाने से वंचित है, कोविड-19 महामारी के परिवेश में गांव के अंदर पहली डोज से सैकड़ों लोग वंचित हैं जिन्हें अब तक टीका नहीं लगाया गया है बाद में पता चला है कि ए एन एम साधना द्वारा कागज में ही कोविड-19 का 200 की फर्जी सूची तैयार करके विभाग में दाखिल किया गया है जो चिंतनीय विषय है आखिर वैक्सीन का 200 डोज की खपत कहां की गई या इसे ब्लैक मेलिंग कर लिया क्या ? अगर ऐसे ही इस अस्पताल में संबंधित कर्मचारियों द्वारा कोविड-19 के अनुपालन में लापरवाही व अनियमितता बरती जा रही है जो जघन्य अपराध है ।इसके पहले भी तमकुही राज अस्पताल की लापरवाही उजागर हो चुकी है जिसमें डॉक्टर सहित पांच लोग सस्पेंड भी किए जा चुके हैं उनके ऊपर अभियोग भी पंजीकृत है फिर भी प्रशासन का तनिक भी डर एएनएम पर नहीं है क्योंकि बिना वैक्सीन लगाए 200 डोज की चोरी करते हुए फर्जी लिस्ट तैयार कर विभाग के आंखों में धूल झोंकने का काम किया है ग्राम प्रधान सुनीता देवी ने इस गंभीर समस्या की जांच कराने की मांग करते हुए ग्रामसभा बगही में पूर्ण रूप से कोविड-19 का वैक्सिंग लगाने के लिए अनुरोध किया है तथा दोषी कर्मचारियों के विरुद्ध कानूनी कार्रवाई करने की मांग की है।