अमिट रेखा सुनील पाण्डेय
ब्यूरो महराजगंज
महराजगंज, मण्डलायुक्त गोरखपुर जयन्त नार्लिकर द्वारा परतावल ब्लाक के ग्राम सभा श्यामदेउरवा में किये गये विकास कार्यो की चौपाल लगाकर समीक्षा की गयी । ग्राम सभा द्वारा निर्मित सामुदायिक शौचालय का उदघाटन किया । विकास कार्य में महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारण्टी, एकीकृत सामाजिक पेंशन में बृद्धावस्था,निराशश्रित महिला,दिब्यागं पेशन योजना,प्रधानमंत्री आवास, पात्र गृहस्थी एंव अन्त्योदय तथा स्वच्छ शौचालय की समीक्षा की गयी ।
मण्डलायुक्त समीक्षा में ग्राम वासियों से कहा कि भारत सरकार व यू0पी0 सरकार द्वारा जारी योजनाओ की जानकारी देते हुए सभी योजनाओ का लाभ लें। ग्राम निवासी श्रीराम चौहान तथा चुल्हाई द्वारा धान तौल में साधन सहकारी समिति द्वारा घटतौली की शिकायत किया जिसपर जाचकर उचित कार्यवाही हेतु सहायक आयुक्त एंव सहकारीता निबन्धक को निर्देशित किया । सुरेन्द्र सिंह सोनकटिया ने पशु सेड निमाण हेतु बैक से कार्य के लिए पत्रिवली पर किर्यवाही नही करने पर बी0डी0ओ0परतावल को निस्तारण हेतच निर्देशित किया गया ।
मण्डलायुक्त ने तत्पश्चात रानीपुर रजवाहा से टेल तक पानी पहुचाने हेतु सिल्ट सफाई/ स्कैपिंग का कार्य की मौके पर जाकर निरीक्षण किया । माईनर की लम्बाई 4.5किमी0 है सिल्ट सफाई का कार्य किया गया है ।
उक्त अवसर पर डा0उज्ज्वल कुमार,सी0डी0ओ0पवन अग्रवाल,पुलिस अधीक्षक प्रदीप गुप्ता,अपर एस डी0एम0अभय गुप्ता,पंचायत राज अधिकारी के0बी0वर्मा,पी0डी0राजकरन पाल,विनोद कुमार वर्माअधिशासी अभियन्ता गोरखपुर , संजय कुमार,महराजगंज,खण्ड विकास अधिकारी प्रवीण शुक्ला उपस्थित रहे ।
More Stories
तमकुहीराज में पुलिस और पशु तस्कर में हुई मुठभेड़, दो को लगी गोली
गन्ना सर्वेक्षण के दौरान गन्ना कृषक जल्द करा लें त्रुटि दुरुस्त*
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई