November 6, 2024

*गोरखपुर जिले के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुखों का कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो जाएगा*

Spread the love

 
 *अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव* ब्यूरो गोरखपुर। गोरखपुर त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव 2021 संपन्न होने तक ब्लॉक प्रमुख की जगह प्रशासक तैनात किए जाएंगे। उन्हें वित्तीय एवं प्रशासनिक दोनों ही अधिकार मिलेंगे। संबंधित तहसील के एसडीएम को प्रशासक की जिम्मेदारी दी जाएगी डीपीआरओ हिमांशु शेखर ठाकुर ने बताया कि जिले के दो ब्लॉक प्रमुखों (गोला और कौड़ीराम) का कार्यकाल दो जून को समाप्त होगा। बाकी सभी का कार्यकाल 17 मार्च को पूरा हो रहा है। उधर, हाईकोर्ट के दखल के बाद नई आरक्षण सूची तैयार करने के संबंध में शासन की तरफ से बुधवार शाम तक गाइड लाइन जारी हो जाने की उम्मीद है। इसके बाद आरक्षण निर्धारण की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। पहले अनंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी, फिर उस पर आपत्ति मांगी जाएगी। आपत्तियों के निस्तारण के बाद अंतिम सूची प्रकाशित की जाएगी आरक्षण सूची में 50-60 प्रतिशत तक हो सकते हैं बदलाव कोर्ट के निर्देशानुसार, अब वर्ष 2015 को आधार मानकर आरक्षण का निर्धारण होगा। पहले 1995 को आधार मानकर सूची तैयार की जा रही थी, जिस पर कोर्ट ने रोक लगा दी। मोटे तौर पर आकलन से यह प्रतीत हो रहा था कि नई आरक्षण सूची में महज 25 प्रतिशत तक बदलाव होंगे। लेकिन, आरक्षण के काम में लगे अफसरों से मिले संकेत बताते हैं कि नई आरक्षण सूची में 50-60 प्रतिशत तक बदलाव हो सकते हैं।

48900cookie-check*गोरखपुर जिले के सभी क्षेत्र पंचायत सदस्य और ब्लाक प्रमुखों का कार्यकाल बुधवार को समाप्त हो जाएगा*