June 23, 2025

AMIT REKHA

अमिट रेखा :- सदा सच के साथ:-गोरक्षनगरी से प्रकाशित

*गोरखपुर डिवीजन इंसोरेंस एम्पलाई यूनियन का धरना*

 
*अमिट रेखा सत्य प्रकाश यादव*
ब्यूरो गोरखपुर। गोरखपुर इंसोरेंस एम्पलाई डिवीजन का 18 मार्च 2021को धरना प्रदर्शन।मण्डल कार्यालय पर शांति पूर्ण तरीके से करने का निर्णय लिया गया है अपनी कुछ मंगो को लेकर जिसमे दो प्रमुख घोषणाएं की गई हैं जो लिखित तौर पर आत्मनिर्भर भारत और देश के विकास और पॉलिसी धारकों के हितो पर प्रतिकूल प्रभाव डालेगी इस बजट में दो प्रस्ताव जिसमे एल आई सी का आई पी ओ लाकर इसकी पुजी के एक हिस्से को शेयर मार्केट में सम्बद्ध करना दूसरी विमा क्षेत्र में एफ डी आई कि सीमा को वर्तमान में 49 प्रतिशत से बढ़ा कर 74 प्रितशत करना साथ ही मालिकाना हक देना उक्त बाते प्रेस वार्ता के दौरान गोरखपुर डिवीजन के एम्पलाई यूनियन के महामंत्री रूपेश पांडेय व महामंत्री राजू निगम द्वारा संयुक्त रूप से कहीं गई उन्होंने बताया कि भारत सरकार द्वारा निजीकरण जे सम्बन्ध में और विभिन्न मांगो को लेकर संस्था द्वारा धरना किया जाएगा यह सरकार ज्यादा लाभ के लिए सोने की अंडे देने वाली मुर्गी को हलाल करना चाहती है जिसे  मेरी संस्था कभी स्वीकार नहीं करेगी इसका विरोध राष्ट्रीय स्तर तक किया जाएगाAttachments area

About The Author

Social Media Auto Publish Powered By : XYZScripts.com