अमिट रेखा नौतनवां महराजगंज। पुलिस अधीक्षक महराजगंज के निर्देशन एवं अपर पुलिस अधीक्षक के पर्यवेक्षण में अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना घुघली पुलिस द्वारा पुरैना खण्डी चौराहे पर स्थित गैस सिलेन्डर की वजह से दुकानो में लगी आग को पुलिस बल द्वारा बुझाते समय, एकमत होकर नारेबाजी करते हुये पुलिस बल पर अपशब्दों का प्रयोग करने एवं शिकारपुर-घुघली मुख्य मार्ग को जाम करते हुये यातायात पुर्ण रुप से बाधित कर देने तथा सरकारी कार्य में बाधा उत्पन्न करने जिससे वहाँ अफरा-तफरी का माहौल व्याप्त हो गया के आरोप में थाना स्थानीय पर मु.अ.सं. 64/2021 धारा-147,186,283,341,353,504 भा0द0वि0 व 7 सीएलए एक्ट में दो अभियुक्तगणों 1. विनय कुमार पान्डेय उर्फ बब्लू पान्डेय पुत्र स्व0 पारसनाथ पान्डेय 2. त्रिपुरारी उपाध्याय उर्फ छोटू उपाध्याय पुत्र झिनकू उपाध्याय नि0 पुरैना खण्डी थाना घुघली जनपद महराजगंज को पुरैना खण्डी चौराहे से समय 15.50 बजे गिरफ्तार कर विधिक कार्यवाही करते हुए चालान मा0 न्यायालय किया गया।
घुघली पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
556600cookie-checkघुघली पुलिस ने दो अभियुक्तों को किया गिरफ्तार
More Stories
एसएसपी ने पुलिस ऑफिस पर पौधारोपण कर अभियान का किया शुभारंभ
कुशीनगर लोक निर्माण विभाग का खेल हवा-हवाई
अखिल भारतीय ब्राह्मण महासभा कुशीनगर के दूसरी वार जिलाध्यक्ष बने जय त्रिपाठी उर्फ़ बाबा